नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगता दिखाई दे रहा है.
अब भारत में पिछले 2 महीने में सबसे कम नए केस सामने आए हैं.
वहीं, कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर यानी रिकवरी रेट 93.67 प्रतिशत है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में 1.14 लाख नए कोरोना केस सामने आए हैं.
जबकि 26 सौ से अधिक कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है.
बता दें कि एक दिन पहले यानी शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना के 1.20 लाख नए केस सामने आए जबकि 3380 कोरोना मरीजों की मौत हुई थी.
देश में फिलहाल कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 15 लाख से कम है.
Show
comments