– ट्विट कर दी जानकारी, सभी सेवाएं पहले की तरह शुरू होंगी
नई दिल्‍ली/मुंबई। यस बैंक के ग्राहकों के लिए अच्‍छी खबर है। बैंक की हर मुश्किल 18 मार्च शाम 6 बजे से खत्म हो जाएगी। यस बैंक ने ट्वीट कर सोमवार को कहा है कि बैंक 18 मार्च शाम 6 बजे से सभी सेवाएं पहले की तरह देना शुरू कर देगा। हालांकि वित्त मंत्रालय और वित्‍त मंत्री पहले इस बात की जानकारी प्रेस कांफ्रेंस करके दे चुकी हैं कि बैंक पर आरबीआई द्वारा लगाया गया 3 अप्रैल तक का मोराटोरियम 18 मार्च को हटा लिया जाएगा।

यस बैंक की ओर से ट्विट करके कहा गया है कि 19 मार्च से बैंक के ग्राहकों को बैंक की सारी सर्विसेज मिल सकेंगी। बैंक के खाताधारक 50 हजार रुपये से ज्यादा की रकम आसानी से निकाल सकेंगे। यस बैंक ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ग्राहकों को हमारे 1132 ब्रांचों में से किसी भी ब्रांच पर निराश हाथ नहीं लगेगी। इसके अलावा, डिजिटल सर्विसेज और एटीएम प्लैटफॉर्म्स पर भी किसी तरह की निराशा नहीं होगी।

इस बीच यस बैंक के शेयरों में भी अच्छी तेजी दिखाई दे रही है। बैंक के शेयरों में 58 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई। उल्‍लेखनीय है कि इससे पहले 13 मार्च को वित्त मंत्रालय की ओर से यस बैंक के पुनर्गठन प्लान पर नोटिफिकेशन को जारी कर कहा था कि 5 मार्च को यस बैंक पर 3 अप्रैल तक के लिए लगा मोराटोरियम 18 मार्च शाम 6 बजे हटा लिया जाएगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version