नई दिल्ली। ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में डेनमार्क के विक्टर एक्सेल्सन ने चीनी ताइपे के चोऊ टिन चेन को हराकर पहली बार यह खिताब अपने नाम किया। वहीं महिला एकल में चीनी ताइपे की ताई जू यिंग ने चीन की चेन युफेई को हराकर तीसरी बार यह खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट में दूसरी सीड वाले विक्टर एक्सेल्सन ने नंबर एक सीड चाऊ टिन चेन को 46 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13, 21-14 से हराकर जीत हासिल की है। इसी के साथ एक्सेल्सन ने चेन के खिलाफ जीत हार का रिकॉर्ड 10-2 कर लिया है। एक्सेल्सन से पहले डेनमार्क के लिए 1999 में यह खिताब पीटर गेड ने अपने नाम किया था।
महिला एकल का फाइनल नंबर एक सीड चीन की चेन यूफेई और विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ताई जू यिंग के बीच खेला गया, जहां ताई ने चेन को 21-19, 21-15 से मात दी और तीसरी बार यह खिताब अपने नाम किया। वहीं, पुरुष डबल्स के फाइनल में जापान के यूता वातानाबे और हिरोयुकी एंडो की जोड़ी ने टॉप सीड इंडोनेशिया के मार्कस फर्नाल्डी गिडियन और केविन संजय सुकामुलजो को 21-18, 12-21, 21-19 से हराया।
महिला डबल्स में भी जापान का बोलबाला रहा। युकी फकुशिमा और सायाका हिरोता ने चीन की ड्यू युए और लिन यिन हुई को 21-13, 21-15 से हराकर खिताब अपने नाम किया। मिक्सड डबल्स के फाइनल में इंडोनेशिया के प्रवीण जॉर्डन और मेलाती दाएवा की जोड़ी ने थाईलैंड की देचापोल और सपसिरी की जोड़ी को 21-15, 17-21, 21-8 से मात दी।

Show comments
Share.
Exit mobile version