वाराणसी। देश के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को काशीपुराधिपति के स्वर्णिम दरबार में हाजिरी लगायेंगे। दर्शन पूजन के बाद राष्ट्रपति श्री काशी विश्वनाथ धाम का अवलोकन भी करेंगे। राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए शनिवार को सुरक्षा सम्बंधी तैयारियों को जिला प्रशासन ने अन्तिम रूप दिया।

राष्ट्रपति अपनी पत्नी सविता कोविन्द के साथ गोरखपुर से वायुसेना के विशेष विमान से अपरान्ह एक बजे बाबतपुर एयरपोर्ट आयेंगे। एयरपोर्ट पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे। यहां से राष्ट्रपति कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग से बरेका गेस्ट हाउस जाएंगे। गेस्ट हाउस में कुछ देर विश्राम के बाद राष्ट्रपति श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन के लिए जाएंगे। दर्शन पूजन के बाद राष्ट्रपति बाबतपुर एयरपोर्ट लौटेंगे। एयरपोर्ट से शाम 6.45 पर विशेष विमान से लखनऊ रवाना होंगे।

राष्ट्रपति के शहर में आगमन को देख सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। प्रस्तावित शहर भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए रूट डायवर्जन भी लागू किया रहेगा। बरेका से लेकर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तक जाने वाले मार्ग पर जगह-जगह बैरीकेडिंग की गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं। राष्ट्रपति की सुरक्षा में 11 एसपी रैंक, 12 एडिशनल एसपी, 22 डिप्टी एसपी, 180 दरोगा, 1100 पुरुष कॉन्स्टेबल और 100 महिला कॉन्स्टेबल के अलावा तीन कंपनी पीएसी तैनात रहेगी। मैदागिन, लहुराबीर, चौकाघाट, गोलगड्डा, मंडुआडीह, चितईपुर चौराहा, भेलूपुर, गोदौलिया क्षेत्र में रूट डायवर्जन लागू रहेगा।

इससे पहले, राष्ट्रपति 13 मार्च को सपरिवार काशी आए थे। तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी आये राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दशाश्वमेध घाट पर विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती में पत्नी सविता कोविंद के साथ भाग लिया था। इस दौरान प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे। राष्ट्रपति के तौर पर रामनाथ कोविंद देश के पहले ऐसे प्रथम नागरिक हैं जो वाराणसी के गंगा आरती में शामिल हुए हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version