Berut : लेबनान में मंगलवार को एक साथ एक हजार से ज्यादा पेजर में धमाका हुआ है। इस हादसे में नौ लोगों की मौत होने की सूचना है, जबकि 2755 से ज्यादा लोग बेतरह जख्मी हो गये हैं। जख्मी लोगों से अधिकतर हिज्बुल्ला के सदस्य बताये जा रहे हैं। ये धमाके मंगलवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 3:45 बजे हुए। खबर लिखे जाने तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया था कि पेजर के उपकरणों में ब्लास्ट कैसे हुआ।

ईरान की सरकारी मीडिया के मुताबिक इस घटना में लेबनान में उसके राजदूत मोजतबा अमानी भी घायल हुए हैं। हिज्बुल्ला के एक सदस्य ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि यह सबसे बड़ा सुरक्षा उल्लंघन है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पेजर बम के धमाके से पूरे लेबनान में आतंकी समूह हिजबुल्ला के जितने भी ठिकाने हैं, सभी जगह असर हुआ है। यह पहली ऐसी बड़ी घटना है जब से समूह ने हमास के समर्थन में लगभग हर दिन इजरायल के साथ गोलीबारी शुरू की है। बीते 07 अक्टूबर को इजराइली नागरिकों को निशाना बनाने के बाद गाजा में इजराइल के साथ वह युद्ध कर रहा है।

हिजबुल्ला के एक करीबी सूत्र ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि बड़ी संख्या में हिजबुल्ला सदस्य दक्षिण और बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में उनके पेजर में विस्फोट के बाद घायल हुए हैं। लेबनान की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने इसे दुश्मनों की तरफ से हुआ एक ऐसा घटना करार दिया, जो पहले कभी नहीं हुआ था। पूरे लेबनान में लगभग एक ही समय में “हाथ में रखे पेजर में विस्फोट” हुआ और हिजबुल्ला के कई लड़ाके जख्मी हो गए।

इसे भी पढ़ें : पूरे दमखम के साथ झारखंड में दावा ठोकेंगे मांझी, क्या बोले… देखें

इसे भी पढ़ें : हिमंत के बयान पर भड़के केशव, क्या बोल गये… देखें

इसे भी पढ़ें : फॉर्चुनर से उतर अचानक लोगों को फुचका खिलाने लगी MLA अंबा (VIDEO)

इसे भी पढ़ें : मलाइका-अमृता अरोड़ा के पापा नहीं रहे, CCTV खंगाल रही पुलिस… जानें

इसे भी पढ़ें : निराश राहुल गांधी विदेश में निकाल रहे अपनी हताशा : शिवराज

इसे भी पढ़ें : एक साथ चार दोस्तों की मौ’त रुला गया सबको… जानें

Show comments
Share.
Exit mobile version