Ranchi : राजधानी रांची में एक तालाब किनारे एक साथ चार लड़कों की डेड बॉडी मिलने की फैली खबर के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतकों की शिनाख्त साहेब नुरूल्लाह, मो मकसूद, शोएब और मो आसिफ के तौर पर की गयी। सभी BIT मेसरा ओपी क्षेत्र के नेवरी के रहने वाले बताये गये। सभी दोस्त थे। आशंका जतायी जा रही है कि बीते कल हो रही तेज बारिश के दरम्यान ठनका गिरने से चारों की जान चली गयी।

मिली जानकारी के अनुसार बीते कल यानी मंगलवार को चारों लड़के तालाब में मछली मारने की बात कहकर अपने-अपने घरों से निकले थे। देर रात तक जब घर नहीं पहुंचे तो घरवालों को चिंता हुई। आसपास के लोगों के साथ घरवाले सभी को खोजने निकल पड़े। इस दरम्यान लोगों की नजर तालाब के किनारे जमीन पर पड़े चारों लड़कों पर पड़ी। पास जाकर देखने पर पता चला कि सभी की मौत हो चुकी है। सूचना पुलिस को दी गयी। मिली सूचना पर BIT ओपी प्रभारी रोशन कुमार और सदर थानेदार कुलदीप कुमार अपनी टीम के साथ स्पॉट पर पहुंचे। सभी डेड बॉडी को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। BIT ओपी प्रभारी रोशन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या लग रहा कि ठनका की चपेट में आने से चारों की मौत हुई है। सिर के पीछले हिस्से में बाल जले हुए हैं। हालांकि पुलिस अन्य एंगल से भी तफ्तीश कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही जांच की दिशा और दशा तय होगी।

इसे भी पढ़ें : लोबिन के BJP में जाने के बाद JMM का तंज… देखें क्या

इसे भी पढ़ें : “हम किसी को किडनैप करके नहीं लाते”… क्या बोल गये हिमंत सरमा… देखें

इसे भी पढ़ें : चंपाई सोरेन से मिले हिमंता सरमा, फिर क्या हुआ… जानें

इसे भी पढ़ें : JMM के लोबिन BJP में शामिल, बोले- आज तीर धनुष में दम नहीं

इसे भी पढ़ें : लेवी वसूलने निकले पांडेय गिरोह को तीखी चोट… देखें कैसे

इसे भी पढ़ें : “बस, अब बहुत हो गया…” कोलकाता रे’प-म’र्डर केस में पहली बार बोलीं राष्ट्रपति

Show comments
Share.
Exit mobile version