Japan : नये साल के पहले दिन जापान में भूकंप ने भयंकर तबाही मचाई। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.2 मापी गई। वहीं, वहां 50 आफ्टरशॉक भी दर्ज किए गए हैं। इनकी तीव्रता 3.4 से 4.6 के बीच रही है। भूकंप जापान के इशिकावा में आया था। यहां 155 बार धरती डोली। मीडिया रिपोर्टस से अनुसार इशिकावा में 200 इमारतें जलकर खाक हो चुकी हैं। 32,500 घरों में बिजली नहीं है। यहां एक और भूकंप की चेतावनी जारी की गई है। इस भूकंप में 24 लोगों की जान चला गई।

वीडियो में रिकॉर्ड हुआ भूकंप के झटके

सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में भूकंप के झटकों से बचने के लिए लोग घरों से बाहर भागते हुए दिख रहे हैं। सड़कों में दरार पड़ने के कारण लोग सुरक्षित जगहों पर जाने की कोशिश कर रहे हैं। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि मेट्रो स्टेशन भी कांप उठा।

155 झटकों के बाद सुनामी की चेतावनी

जापान में 153 झटकों की तीव्रता तीन से अधिक मापी गई है। वहीं दो झटकों की तीव्रता 7.6 और 6 थी। जोरदार भूकंप के कारण पश्चिमी तट के किनारे पर स्थित इमारतें ढह गईं। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) का कहना है कि होंशू के मुख्य द्वीप इशिकावा प्रान्त में आए भूकंप की तीव्रता 7.5 थी। वहीं, जापानी अधिकारियों का कहना है कि इशिकावा में आए भूकंप की तीव्रता 7.6 थी। 155 भूकंपों के बाद जापान की मौसम एजेंसी ने सुनामी की चेतावनी जारी की है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बयान में कहा कि उनका प्रशासन जापानी अधिकारियों के संपर्क में है और जापानी लोगों के लिए हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। ऊंची लहरों के उठने की संभावना को देखते हुए तटीय इलाकों के निवासियों को उनके घरों में लौटने के लिए मना किया गया है। देश भर से हजारों की संख्या में सेना के कर्मियों, दमकल कर्मियों और पुलिस अधिकारियों को क्षतिग्रस्त इलाकों में भेजा गया है। रनवे में दरार पड़ने के कारण एक हवाईअड्डे को बंद कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें : नए साल पर सरकार का तोहफा, सस्ता हुआ गैस सिलेंडर

Show comments
Share.
Exit mobile version