Ranchi : 11 से 25 जून तक 20 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। वहीं चार ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। छह ट्रेनों को शॉट टर्मिनेट एवं शॉट ओरिजिनेट कर चलाने की घोषणा की है। दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में विकासात्मक कार्यो को देखते हुये यह फैसला लिया गया है। वहीं, चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर से गुजरने वाली कुछ ट्रेनें भी प्रभावित होगी।

ये ट्रेनें इस दिन रहेंगी रद्द

  • 11, 14, 16, 21, 23, 24 और 25 जून को ट्रेन आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू स्पेशल कैंसिल।
  • 23 जून को ट्रेन खड़गपुर-आसनसोल-खड़गपुर एक्सप्रेस कैंसिल।
  • 23 और 25 जून को ट्रेन खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस कैंसिल।
  • 23, 24, और 25 जून को ट्रेन संतरागाछी-पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस कैंसिल।
  • 12 और 23 जून को ट्रेन आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू स्पेशल कैंसिल।
  • 23 जून को ट्रेन बांकुरा-मयनापुर-बांकुरा मेमू स्पेशल कैंसिल।
  • 23 जून को ट्रेन बिष्णुपुर-धनबाद-बांकुरा मेमू स्पेशल कैंसिल।
  • 24 और 25 जून को ट्रेन आद्रा-बिष्णुपुर मेमू स्पेशल कैंसिल।
  • 24 और 25 जून को ट्रेन आद्रा-गारबेटा-आद्रा मेमू स्पेशल कैंसिल।
  • 24 और 25 जून को ट्रेन शालीमार-भोजूडीह-शालीमार अरण्यक एक्सप्रेस कैंसिल।
  • 25 और 26 जून को ट्रेन विष्णुपुर-आद्रा मेमू स्पेशल कैंसिल।

इन ट्रेनों का बदला रूट

  • 12, 14, और 16 जून को ट्रेन टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस का बदले रूट चांडिल-बिहार-मुरी होते हुये होगा।
  • 23 जून को ट्रेन दीघा-माडा टाउन स्पेशल का बदले मार्ग से टाटानगर-चांडिल-जॉयचंडी पहाड़ होते हुये होगा।
  • 23 और 25 जून को ट्रेन रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग से कोटशिला-पुरुलिया-चांडिल-टाटानगर-खड़गपुर होते हुए होगा।

ये ट्रेनें शॉट टर्मिनेट एवं शॉट ओरिजिनेट कर चलेगी

  • 23 और 25 जून को ट्रेन गोमो-खड़गपुर-गोमो एक्सप्रेस का परिचालन आद्रा तक होगा।
  • 11 जून को ट्रेन टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम मेमू स्पेशल का परिचालन आद्रा तक होगा।
  • 24 जून को ट्रेन खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस का परिचालन पुरूलिया तक होगा।

इसे भी पढ़ें : डॉ भारती के 27 लाख रुपये गटक गये बेईमान बाप और बेटी

इसे भी पढ़ें : कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, क्या लिख गई… जानें

इसे भी पढ़ें : ASI को गो’ली मारने के बाद पूरी रात राइफल लेकर घूमता रहा, फिर…

इसे भी पढ़ें : रात के अंधेरे में हौले से घुस आई लड़कियां, फिर क्या हुआ… जानें

इसे भी पढ़ें : झारखंड में 31 महिला प्रत्याशियों में 24 की जमानत जब्त

इसे भी पढ़ें : भाजपा सांसद कंगना को एयरपोर्ट पर लगा थप्पड़ ! (VIDEO)

इसे भी पढ़ें : चुनाव जीतने वाले 543 में 251 दागी, 504 करोड़पति, केवल 74 महिलाएं बनी…

इसे भी पढ़ें : MP के पूर्व CM चौहान का कद बढ़ना तय, मिलेगी यह जिम्मेदारी…

Show comments
Share.
Exit mobile version