News Samvad : PM नरेंद्र मोदी कल यानी रविवार को देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। साथ ही उनके मंत्रीमंडल का भी शपथ ग्रहण होगा। शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में कल शाम में होगा। PM के ओथ सेरेमनी में देश-विदेश के कई दिग्गज लोग शिरकत करेंगे। श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना इस विशेष समारोह में हिस्सा लेने के लिए आ रहे हैं। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे। ये सभी नेता नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के साथ ही उसी शाम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित भोज में भी शामिल होंगे। यह ‘नेबर फर्स्ट’ नीति के अनुसार देश के पड़ोसी और हिंद महासागर क्षेत्र के देशों के नेताओं को शपथ ग्रहण में आमंत्रित किया गया है।

सिर्फ़ विदेशी मेहमान ही नहीं, बल्कि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर काम करने वाले मजदूरों, सफाई कर्मियों और ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। विकसित भारत के एम्बेसडर के रूप में वंदे भारत और मेट्रो ट्रेनों पर काम करने वाले रेलवे कर्मचारियों और केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को भी इस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। राष्ट्रपति भवन में 8,000 से अधिक मेहमानों के लिए व्यवस्था की जा रही है।

इसे भी पढ़ें : डॉ भारती के 27 लाख रुपये गटक गये बेईमान बाप और बेटी

इसे भी पढ़ें : कल्पना सोरेन ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, क्या लिख गई… जानें

इसे भी पढ़ें : ASI को गो’ली मारने के बाद पूरी रात राइफल लेकर घूमता रहा, फिर…

इसे भी पढ़ें : रात के अंधेरे में हौले से घुस आई लड़कियां, फिर क्या हुआ… जानें

इसे भी पढ़ें : झारखंड में 31 महिला प्रत्याशियों में 24 की जमानत जब्त

इसे भी पढ़ें : भाजपा सांसद कंगना को एयरपोर्ट पर लगा थप्पड़ ! (VIDEO)

इसे भी पढ़ें : चुनाव जीतने वाले 543 में 251 दागी, 504 करोड़पति, केवल 74 महिलाएं बनी…

Show comments
Share.
Exit mobile version