Ranchi : एक 17 साल की किशोरी के माथे से करीब तीन किलो का ट्यूमर आज निकाल दिया गया। इस ट्यूमर को ऑपरेशन करके निकाला गया। चाईबासा की रहनेवाली किशोरी को जन्म से ही सिर और गर्दन के बीच के हिस्से में ट्यूमर था। इस वजह से उसे चलने-फिरने और सिर एवं गर्दन हिलाने में काफी वरेशानी होती थी। इस स्थिति को मेडिकल की भाषा में प्लेक्सीफॉर्म फॉर्म न्यूरोफाइब्रोमैटोसिस कहा जाता है। कुछ घंटों की बेहतरीन कोशिश में मरीज का ऑपरेशन कामयाब रहा। यह कमाल कर दिखाया रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग के HOD डॉ सीबी सहाय और प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉ विक्रांत की टीम ने।

मिली जानकारी के अनुसार किशोरी के घरवालों के कई अस्पतालों के चक्कर काटे, पर किसी ने भी बच्ची का ऑपरेशन करने का जोखिम नहीं उठाया। लिहाजा घरवाले बच्ची को लेकर रिम्स पहुंचे। यहां डॉ सीबी सहाय की यूनिट में बच्ची को भर्ती किया गया। न्यूरो सर्जरी और प्लास्टिक सर्जरी की टीम ने कई घंटों का जटिल ऑपरेशन कर ट्यूमर को निकाल दिया। डॉक्टरों के अनुसार ट्यूमर काफी बड़ा था। ब्लीडिंग के चलते ऑपरेशन करने में काफी परेशानी भी हुई, पर सब बढ़िया से हो गया। मरीज की हालत अभी बेहतर है और पूरी तरह स्वस्थ होजाने पर उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी।

इस जटिल ऑपरेशन में न्यूरोसर्जरी विभाग से डॉ सीबी सहाय, प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट से डॉ विक्रांत, एनेस्थीसिया विभाग के डॉ सौरभ के अलावा डॉ राजीव, डॉ दीपक, डॉ विकास, डॉ रवि, डॉ संजीव, डॉ प्रतिभा, डॉ मोनिका, डॉ अमृता, डॉ सचिन, डॉ सुरभि, डॉ नरेश इत्यादि शामिल थे। वहीं ओटी टेक्नीशियन व अन्य टीम में सुनील, मंटू, सौरव, विनीता और डॉली शामिल थे।

इसे भी पढ़ें : एक्शन मोड में साहिबगंज पुलिस, 15 दिनों में क्या किया… देखें

इसे भी पढ़ें : ED कर रही BJP कार्यकर्ता की तरह काम : सुप्रियो भट्टाचार्य

इसे भी पढ़ें : बिहार के शाहबाज और बीवी-बच्चों के साथ पटियाला में क्या हो गया… जानें

Show comments
Share.
Exit mobile version