Ranchi : झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि ED भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम कर रही है। ऐसे में हमें भी वही करना होगा, ED का मुकाबला राजनीतिक रूप से ही करना होगा। ऐसे नहीं चलेगा। लोगों में गुस्सा है। यह आक्रोश कहीं वीभत्स रूप ना ले ले। ED की विश्वसनीयता बनी रहे। उसे तथ्यपरक बने रहना होगा। ED को पारदर्शी होना चाहिये। झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। उनका कहना था कि जब कभी ED समन जारी करती है तो नोटिस का मजमून कैसे पब्लिक डोमेन में आ जाता है। इसका मतलब साफ है कि ED राज्य सरकार को बदनाम करने और कामकाज को रोकने के लिये इस तरह का काम कर रही है। यही वजह है कि ग्रामीण स्तर पर लोगों में आक्रोश है।

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि संशय को खत्म करना जरूरी है। ED को क्या-क्या पूछना है, यह बताना होगा। उन्होंने कहा कि बीते दिनों छत्तीसगढ़, मध्य-प्रदेश और राजस्थान में मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू होने के बाद ED सक्रीय थी। इसका लाभ भाजपा को मिला भी। यह खेल झारखंड में खेला जा रहा है। कितने जगहों पर रेड हुआ, ED को बताना चाहिये कि कहां से क्या मिला।

इसे भी पढ़ें : 4 साल में बनी 5200 किमी सड़क, 4600 किमी पर हो रहा काम : सुनील कुमार

इसे भी पढ़ें : 33 जिलों में बारिश, 60 में कोहरे का यलो अलर्ट, ओला भी गिरने का चांस

इसे भी पढ़ें : निलंबित IAS पूजा सिंघल को SC से झटका

इसे भी पढ़ें : 20 राज्यों में कोहरे का अलर्ट, 2 स्टेट में गिरेगा ओला

इसे भी पढ़ें : गांव-देहात की स्वदेशी व्यवस्थाओं को हर हाल में ले जाना है आगे : सीएम

इसे भी पढ़ें : चावल लदे ट्रक को खंगाला तो दंग रह गई पुलिस… जानें

इसे भी पढ़ें : लालू यादव को पांच साल की जेल

इसे भी पढ़ें : ISRO के मुकुट में जड़ गया एक और मणि… जानें क्या

इसे भी पढ़ें : रांची में तैनात किये गये 200 अतिरिक्त जवान… जानें क्यों

Show comments
Share.
Exit mobile version