Ranchi : राजधानी रांची की अरगोड़ा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के 5 शातिर चोर को धरा है। इनके नाम सुभाष कुमार, रवि लोहरा, राहुल उर्फ श्रीकेष, तबरेज अंसारी और सूरज करकेट्टा बताये गये। पुलिस ने इनके पास से तीन स्कूटी, तीन बाइक और पांच मोबाइल फोन बरामद किया है। जहां-तहां से बाइक उड़ा लेना और औने-पौने दाम में खपा देना इन चोरों की फितरत। इस बात का खुलासा आज रांची के पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा ने किया। SSP ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि आनंदपुरी चौक में दो चोर चोरी की बाइक और स्कूटी बेचने के लिए घूम रहे हैं। मिली सूचना पर सिटी एसपी राजकुमार मेहता की देखरेख में एक टीम गठित की गई। हटिया डीएसपी राजा मित्रा और अरगोड़ा थानेदार बृज कुमार ने टीम के साथ बताये गये ठिकाने पर पहुंचे। पुलिस को देख दो शख्स भागने लगे। पुलिस ने दोनों को खदेड़ कर दबोच लिया। ये दोनों सुभाष कुमार और रवि लोहरा थे।

पुलिस को दिये अपने बयान में दोनों ने बताया कि दोनों गाड़ी चोरी की है, जिसे हरमू हाउसिंग कॉलोनी एवं भारत माता चौक से चुराया गया था। गाड़ियों को बेचने के लिए घूम रहे थे। बाइक उड़ाने और उसे बेचने में इमली चौक का सूरज केरकेट्टा, डीपाटोली का राहुल उर्फ श्रीकेश और इलाहीनगर का तबरेज अंसारी इनका साथ देता है। इन तीनों को भी दबोच लिया गया है। इनके निशानदेही पर और 04 बाइक बरामद किया गया। अधिकतर चोरी अरगोड़ा थाना एवं सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में किया करते थे।

इसे भी पढ़ें : बच्चियों को पढ़ाएंगे, इंजीनियर-डॉक्टर और अफसर भी बनाएंगे : सीएम हेमंत

इसे भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा महिला टीटीई की गुंडागर्दी का वीडियो

इसे भी पढ़ें : झारखंड में इन लोगों की बढ़ेगी सैलरी, प्रतिवेदन जारी

इसे भी पढ़ें : घूसखोर पोस्टल असिस्टेंट चढ़ा CBI के हत्थे

इसे भी पढ़ें : पहाड़ी मंदिर के दान पेटी खोला गया, तीन लाख खराब नोट मिले

Show comments
Share.
Exit mobile version