रांची। अग्रवाल सभा, रांची के द्वारा आज दिनांक 14:04:2020 को 19 वे दिन निरंतर सेवा कार्य करतें हुए महाराजा अग्रसेन भवन परिसर में इस महामारी कोरोना में आए वीपदा में मानव सेवा के तहत 750 पैकेट का फूड निर्माण किया गया। सभा अध्यक्ष पवन पोद्दार ने बताया कि पूरी सुरक्षा के साथ खाना बनवाया जा रहा है एवं पैकिंग की व्यवस्था की जा रही है पैकिंग करने वाले हमारे सभा के सेवादार पुरे सोशल डिस्टेंस को पालन कर रहे हैं, हाथों में गल्पश पहनते हैं। हाथों को सैनिटाइज करते हैं जिससे किसी भी तरह की कोई कोताही ना हो। आज का फूड पैकेट समाज के वरिष्ठ समाजसेवी सर्वश्री विष्णु लोहिया, श्रवण ड्रोलिया, एवं प्रमोद सिंघानिया द्वारा मुहैया कराई गई है इसके लिए सभा मंत्री कौशल राजगढ़िया ने दाता के समस्त सदस्यो की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए, सभा की ओर से उन्हें धन्यवाद दिया।
कार्यकम संयोजक विनोद कुमार जैन ने बताया कि हमारी संस्था के द्वारा जितने भी फूड पैकेट वितरण किए जा रहे हैं वे सभी प्रशासन एवं सभा सदस्यों की देखरेख में वितरित हो रहे हैं, तथा उस पर नजर रखे हुए हैं ताकि किसी भी तरह का अनाज का दुरुपयोग ना हो। साथ ही उन्होंने बताया कि समाज बंधुओं का हमें निरंतर सहयोग मिल रहा है जिसके कारण हम सभी मिलकर बड़ी सुगमता के साथ फूड पैकेट तैयार कर रहे हैं।
आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पवन पोद्दार, कौशल राजगढ़िया, विनोद जैन,रतन मोर , अशोक नारसरिया, सुनील पोद्दार,अनिल अग्रवाल,नीपू मोदी,हनुमान बेडिय,कपिल पोद्दार,प्रकाश पोद्दार, संजय पाण्डे,रामा शंकर बगडिया,मनीष लोधा, अभिषेक चौधरी, मंजीत जाजोदिया, पवन अग्रवाल, अमित चौधरी,सुनील साहू सहित भवन के कई सदस्य एवं सेवादारीगण इस कार्यक्रम को सेवा प्रदान कर रहे हैं
Show
comments