रांची। लॉक डाउन के समय में जब सारे स्कूल बंद हैं, विद्यार्थियों की पढाई बाधित ना हो इसके लिये संत थॉमस स्कूल ने एक नई पहल की है। स्कूल के प्रधानाचार्य रेव. सीबू अब्राहम मैथ्यू ने अपने स्कूल के सॉफ्टवेयर सर्विस प्रोवाइडर, स्कूल इ आर पी (Skool ERP) के ज़रिये बच्चों को ऑनलाइन कक्षाएं उपलब्ध कराने का एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। स्कूल इ आर पी द्वारा बनायी गई इस नई तकनीक से बच्चे प्रत्येक विषय से सम्बंधित शिक्षकों द्वारा रिकॉर्ड किये गये विडिओ जब चाहें देख सकते हैं।
इस ऑनलाइन क्लास के समय ही बच्चे अपने सवाल भी पूछ सकते हैं जिसका जवाब शिक्षक वहीं दे सकते हैं। इस सॉफ्ट्वेयर द्वारा क्लास लेते समय शिक्षकों को बच्चों की उपस्थिति का भी पता चलेगा कि कितने बच्चे इससे जुडे हैं। इसकी सहायता से बच्चे पढाये गये टॉपिक (विषय) का ऑनलाइन टेस्ट भी दे सकते हैं। साथ ही साथ स्कूल इ आर पी (Skool ERP) सॉफ्ट्वेयर के माध्यम से शिक्षक एवं छात्रों के साथ ऑनलाइन कॉन्फरेंसिंग की भी सुविधा उपलब्ध है।
विद्यार्थियों को इस सॉफ्ट्वेयर का पूरा लाभ मिल सके इसके लिये प्रधानाचार्य रेव. सीबू अब्राहम मैथ्यू एवं उपप्रधानाचार्या सोनी मेरी अब्राहम विद्यालय के सभी विषयों के विभागाध्यक्ष तथा इंचार्ज से ऑनलाइन मीटिंग द्वारा विचार-विमर्श कर सकते हैं, जिससे एक योजनाबद्ध तरीके से बच्चों को इन ऑनलाइन कक्षाओं का लाभ प्राप्त हो सके।

Show comments
Share.
Exit mobile version