New Delhi : AAP यानी आम आदमी पार्टी से रिजाइन करने वाले आठ MLA शनिवार को भाजपा के हो गये। इनमें पालम से दो बार से मौजूदा विधायक भावना गौड़, कस्तूरबा नगर से तीन बार से विधायक रहे मदन लाल, मादीपुर से तीन बार के विधायक गिरीश सोनी, जनकपुरी से दो बार के विधायक चुने गए राजेश ऋषि, बिजवासन से विधायक भूपेंद्र जून, महरौली से दो बार के विधायक नरेश यादव, आदर्श से दो बार के विधायक रहे पवन शर्मा, त्रिलोकपुरी से युवा विधायक रोहित मेहरौलिया शामिल हैं। इसके अलावा खादी बोर्ड के चेयरमैन और राजेंद्र नगर से पूर्व विधायक विजेंद्र गर्ग, निगम पार्षद अजय राय, पालम विधानसभा के अध्यक्ष संदीप चौधरी अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए।

AAP छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों ने मंच से आप प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव प्रचार में भी उतरने का वादा किया। साथ ही भाजपा के पक्ष में प्रचार करने का ऐलान किया। प्रदेश भाजपा चुनाव प्रभारी बैजयंत जय पांडा व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी में सभी नेताओं ने भाजपा का दामन थामा। पांडा ने कहा कि अब दिल्ली की बारी ‘आप-दा’ से मुक्त होने की है। पिछले 12 सालों से झूठे वायदे करके केजरीवाल ने दिल्ली वालों को ठगा है। भरोसो का गला घोंटा गया है।

बता दें कि बीते शुक्रवार को ही इन सभी ने आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार और भेदभाव का आरोप लगाकर पार्टी से इस्तीफा दिया था। इन सभी को आप से टिकट नहीं मिला था, जिसकी वजह से ये सभी नाराज चल रहे थे। जबकि आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि इन विधायकों पर भाजपा और कांग्रेस ने दबाव बनाया है।

इसे भी पढ़ें : बजट देश के विकास और भविष्य की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभायेगा : अजय

इसे भी पढ़ें : देश में खुलेंगे तीन AI सेंटर, बिहार में एंटरप्रेन्‍योरशिप इंस्‍टीटयूट

Show comments
Share.
Exit mobile version