तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के लेखकों में से एक अभिषेक मकवाना ने आत्‍महत्‍या कर ली है. अभिषेक का एक सुसाइड नोट सामने आया है. मुंबई पुलिस के जरिए सामने आ रही जानकारी के अनुसार अभिषेक ने आत्‍महत्‍या से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा. इसमें उन्होंने पैसे की तंगी के बारे मैं लिखा है.

अभिषेक ने 27 नवंबर को आत्महत्या की थी. उनके घरवालों का आरोप है कि अभिषेक साइबर धोखाधड़ी का शिकार हुए थे और उन्हें ब्‍लैकमेल किया जा रहा था. अभिषेक को उनके मुंबई के कांदिवली स्थित घर में पंखे से लटका पाया गया था. पुलिस ने इस मामले में जांच कर रही है. इस मामले में परिवार का बयान दर्ज किया गया है.

बताया जा रहा है कि अभिषेक के घरवालों को उनकी दिक्कतों के बारे में पता नहीं था. उनके भाई जेनिस ने बताया कि लेखक की मौत के बाद उन्हें उनकी आर्थिक दिक्कतों के बारे में पता चला, क्योंकि उन्हें अलग-अलग नंबर से लोगों के फोन आने शुरू हुए. उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने भाई का ई-मेल चेक किया. क्योंकि जब से वो गुजरा है मुझे लोग फोन करके पैसे मांग रहे हैं, जो उसने उधार लिए थे.’

उन्होंने बताया कि उन्हें भारत से ही नहीं बल्कि बाहर देशों से भी कॉल आ रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘एक कॉल बांगलादेश से थे, दूसरा म्यांमार और कुछ भारत के अलग-अलग हिस्सों से कॉल आए.’ जेनिस के मुताबिक, ‘भाई के इ-मेल रिकॉर्ड्स से मुझे जो समझ आया वो यह है कि उसने इजी लोन एप से छोटा सा लोन लिया था, जिसका ब्याज बहुत ज्यादा था.’

 

Show comments
Share.
Exit mobile version