लातेहार। एसपी प्रशांत आनंद को मिली गुप्त सूचना पर छापामारी कर पुलिस ने बालूमाथ थाना क्षेत्र के सीरम जंगल से पीएलएफआइ के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार उग्रवादियों में मनोज तुरी, चंदवा और जितेंद्र टाना भगत मैक्लुस्कीगंज शामिल है। पुलिस ने इनके पास से एक एके 47 राइफल,तीन देशी पिस्तौल, 105 गोली के अलावे एक लाख 7 हजार रू. भी बरामद किए हैं। इस संबंध में एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि गुरूवार की रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सीरम जंगल में कुछ उग्रवादी जमे हुए हैं। इसी सूचना पर इंस्पेक्टर बबलू कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापामारी की गयी। पुलिस की टीम को देखते ही उग्रवादी फायरिंग कर भागने लगे। इस दौरान दो उग्रवादी पुलिस के गिरफ्त में आ गए हैं। उग्रवादियों के पास से कई उग्रवादी संगठनों के पर्चा भी बरामद किए । एसपी ने बताया कि गिरफ्तार मनोज तुरी और जितेंद्र टाना भगत ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि पिछले कुछ दिनों से वे लोग बालूमाथ और पिपरवार थाना क्षेत्र के साइडिंग में फायरिंग और आगजनी करते थे और कोयला व्यवसायियों से लेवी रंगदारी की मांग करते थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version