मुंबई। बॉलिवुड के मशूहर अदाकार ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में हुआ निधन। उन्होंने मुंबई के एनएच रिलायंस हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। वह पिछले 3 साल से कैंसर से जूझ रहे थे। फिल्म इंडस्ट्री में जिंदादिल इंसान के रूप में जाने जाने वाले ऋषि के निधन के सूचना अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दी।
आपको बता दें कि ऋषि कपूर पिछले साल सितंबर में ही न्यूयॉर्क में लगभग एक साल कैंसर का इलाज करवाने के बाद भारत लौटे थे। अभिनेता को 2018 में कैंसर का पता चला था कि उन्हें कैंसर है। जिसके बाद वो इलाज के लिए न्यूयॉर्क चले गए। वहां करीब एक साल उनका इलाज चला। इस मुश्किल वक्त में ऋषि कपूर की पत्नी नीतू सिंह हर वक्त उनके साथ रही थीं। नीतू के अलावा बेटे रणबीर कपूर भी काफी दिनों तक पिता के साथ थे।
70 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में आने वाले ऋषि ने सैकड़ों फिल्मों में ऐक्टिंग की। रोमांटिक से लेकर गंभीर किरदारों में उन्हों फिल्मों में अपनी छाप छोड़ी। कॉमेडी से लेकर निगेटिव रोल में ऋषि ने तहलका मचा दिया था। नए और पुराने दौर के अभिनेताओं के साथ उन्होंने खूब फिल्में की।