नई दिल्ली। मोबाईल कंपनियों के बीच पिक्सल वॉर चरम पर है। शाओमी ने अपने बजट फोन रेडमी नोट 7 से 48MP कैमरा दिया था जिसके बाद इंडस्ट्री में पिक्सल वॉर शुरू हो गया। इसके बाद 64MP के स्मार्टफोन भी बाजार में नजर आए। कंपनियों के बीच पिक्सल वॉर यहीं खत्म नहीं हुआ। इसके बाद मार्केट में 108MP कैमरा का ट्रेंड शुरू हुआ। कई स्मार्टफोन ब्रैंड 108MP कैमरा के साथ स्मार्टफोन लॉन्च कर चुके हैं। अब आ रही खबरों के मुताबिक सैमसंग अब 250MP कैमरा लाने की तैयारी कर रही है।

मौजूदा इमेज सेंसर्स से एक इंच बड़ा होगा नया सेंसर

रिपोर्ट में बताया गया है कि सैमसंग 250MP ISOCELL इमेज सेंसर मौजूदा सेंसर्स से एक इंच बड़ा हो सकता है कि जिससे स्मार्टफोन में कैमरा बंप भी पहले से ज्यादा होगा। 64MP और 108MP कैमरा सेंसर्स का साइज 1/1.72 और 1/1.33 इंच होता है।

150MP कैमरा भी लाएगा सैमसंग

सैमसंग के 150MP कैमरा के बारे में लंबे समय से चर्चा चल रही है। अब सैमसंग ने इस सेंसर जुड़े रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट की प्रक्रिया पूरी कर ली है और जल्द ही इसका मास प्रॉडक्शन शुरू कर दिया जाएगा।

सबसे पहले शाओमी में आ सकता है 150MP कैमरा

कैमरा सेंसर भले ही सैमसंग की ओर से तैयार किया जा रहा हो लेकिन कंपनी सबसे पहले इसे अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन का हिस्सा नहीं बनाएगी। साउथ कोरिया की टेक कंपनी सैमसंग की ओर से ऑफिशली कोई डीटेल्स शेयर नहीं किए गए हैं। शाओमी किस स्मार्टफोन में 150 मेगापिक्सल कैमरा लाएगा, यह भी नहीं बताया गया है। माना जा रहा है कि दमदार कैमरा वाला नया फोन Mi CC सीरीज या फिर Mi MIX सीरीज का हिस्सा हो सकता

Show comments
Share.
Exit mobile version