Latehar : नेतरहाट रेसिडेंशियल स्कूल के administrative officer यानी प्रशासी पदाधिकारी रौशन कुमार बक्सी को पलामू ACB की टीम ने गिरफ्तार किया है। उसे 50 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ दबोचा गया है। इल्जाम है कि स्कूल में दूध बेचने वाले शख्स से बिल भुगतान करने के एवज में रौशन कुमार बक्सी ने घूस की डिमांज की थी। पलामू ACB के SP अंजनी अंजन ने इसकी पुष्टि की है।
मिली जानकारी के अनुसार शुकायतकर्ता ने पलामू एसीबी की टीम को सूचना दिया था कि नेतरहाट रेसिडेंशियल स्कूल में प्रशासी पदाधिकारी के जरिये दूध के पैसे भुगतान के लिए रिश्वत मांगी जा रही है।

सूचना मिलने के बाद एसीबी की टीम ने एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर मामले की अपने स्तर से जांच पड़ताल की। जांच में जब यह स्पष्ट हो गया कि आरोपी के जरिये रिश्वत मांगी जा रही है, तो एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार करने की योजना बनाई। गुरुवार को पुलिस ने शिकायतकर्ता को पैसे देकर प्रशासी पदाधिकारी के पास भेजा। आरोपी रौशन कुमार बक्सी ने शिकायतकर्ता को अपने घर बुला लिया। जैसे ही उशने घूस के पैसों को अपने हाथों में लिया, वहां पहुंची एसीबी की टीम ने उसे रंगेहाथ दबोच लिया। इस संबंध में पलामू एसीबी एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि प्रशासी पदाधिकारी के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी इस शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है।

इसे भा पढ़ें : कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, 26 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान

इसे भा पढ़ें : जियो पेमेंट्स बैंक में खाता खोलें और पाएं 5,000 रुपए के गिफ्ट वाउचर्स

इसे भा पढ़ें : झारखंड कैबिनेट का फैसला ,बढ़ा तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता

इसे भा पढ़ें : विशाल वासुदेव बने रोटरी रामगढ़ सेंट्रल के अध्यक्ष

इसे भा पढ़ें : PLFI का मोस्ट वांटेड धराया, खोल गया कई राज

इसे भा पढ़ें : बैंक के कैश काउंटर में खड़ी महिला के साथ कर डाला कांड… जानें क्या

इसे भा पढ़ें : नये साल के जश्न में इतने जवानों के जिम्मे राजधानी की सुरक्षा की कमान

Show comments
Share.
Exit mobile version