Ramgarh : बैंक के कैश काउंटर पर पैसे जमा करने गई महिला से एक लाख रुपए उड़ा लिये गये। महिला को इसकी भनक तब लगी जब वह कैश काउंटर पर अपने थैले से रुपए निकालने लगी। उसने देखा कि थैला फटा हुआ है और 500 के दो बंडल गायब हैं। यह घटना एक ऐसी महिला के साथ घटी है जो रांची रोड मरार में जूते और चप्पल बेचती है।

पीड़िता गुड़िया देवी सोमवार को अपने पति सुनील कुमार के साथ रामगढ़ थाना चौक के समीप बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच में पहुंची थी। यहां उसे एक कंपनी के खाते में 1.70 लाख रुपए जमा करने थे। बैंक में तीन कैश काउंटर हैं। लेकिन एक ही काउंटर संचालित किया जा रहा था। इसकी वजह से वहां भीड़ हो गयी थी। महिला कैश जमा पर्ची भरकर लाइन में लग गयी। इसी दौरान वहां तीन उचक्के पहुंचे। उन लोगों ने उसका ध्यान भटकाया और बैंक की पर्ची भी फाड़ दी। जब महिला ने अपने पति को दोबारा पर्ची भरने के लिए भेजा, इसी दौरान उचक्कों ने ब्लेड से उसका थैला काट दिया और एक लाख रुपए लेकर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ थानेदार कृष्ण कुमार बैंक ऑफ़ बड़ोदा परिसर पहुंचे। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर अपराधियों की शिनाख्त करने की प्रक्रिया शुरू की। उन्होंने बताया कि बैंक के सीसीटीवी कैमरे की क्वालिटी बहुत अच्छी नहीं है। इस वजह से स्पष्ट तस्वीर नहीं आ पा रही है। बैंक के मुख्य द्वार पर भी सिर्फ एक कैमरा है, जिसमें अपराधियों की तस्वीर साफ नहीं आ पायी है। उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

इसे भी पढ़ें : 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में “पुष्पा राज”, जेल भेजे गये Allu Arjun

इसे भी पढ़ें : ASI स्तर के 456 अधिकारी इधर से उधर, देखें पूरी लिस्ट

इसे भी पढ़ें : रांची के इस हॉस्पिटल में बवाल, सड़क पर उतरे गुस्साये लोग… जानें क्यों

इसे भी पढ़ें : झारखंड के इन 10 जिलों में शीतलहर का प्रकोप, 5 रोज तक घना कोहरा

इसे भी पढ़ें : हजारीबाग में JSSC-CGL कांड पर DGP गंभीर, IG से लेकर SP तक को सख्त निर्देश

Show comments
Share.
Exit mobile version