नई दिल्ली। कोरोना के चलते भारत में लॉकडाउन है। पीएम मोदी ने कहा था कि धीमे-धीमे उन इलाकों से लॉकडाउन हटाया जाएगा जहां कोरोना के मामले नहीं आए हैं। इसी को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्‍यक्षता में ग्रुप ऑफ मिनिस्‍टर्स (GoM) की मीटिंग हुई। GoM ने सुझाव दिया है कि 3 मई को लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद ‘सेफ इलाकों’ में घरेलू उड़ानें शुरू किया जा सकता है। हालांकि इस पर अंतिम फैसला गृह और नागरिक उड्डयन मंत्रालय को राज्‍यों से डेटा और फीडबैक मिलने के बाद लेना है।

रोड, ट्रेनें नहीं खुलेंगी!

सूत्रों के मुताबिक ग्रुप ऑफ मिनिस्‍टर्स (GoM) लॉकडाउन के फौरन बाद राहत देने के मूड में नहीं हैं। वे नहीं चाहते कि लॉकडाउन खत्‍म होने के बाद भी राज्‍यों के बीच यातायात शुरू हो। GoM ट्रेनों या पब्लिक/प्राइवेट ट्रांसपोर्ट का मूवमेंट शुरू करने के पक्ष में नहीं है। एक अधिकारी ने कहा कि मीटिंग में इसपर सहमति थी कि लॉकडाउन के फौरन बाद ट्रेन सेवा शुरू नहीं करनी चाहिए।

चौबीसों घंटे काम कर रहा कंट्रोल रूम

गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को मंत्रालय के कंट्रोल रूम के कामकाज की समीक्षा की और राज्‍यों के हालात से रूबरू हुए। मीटिंग में दो केंद्रीय राज्‍य मंत्री- जी किशन रेड्डी और नित्‍यानंद राय भी शामिल हुए। इसमें गृह सचिव और मंत्रालय के अन्‍य अधिकारी भी मौजूद रहे। रेड्डी कोरोना पर बने GoM के भी सदस्‍य हैं। वह लॉकडाउन लागू करने से जुड़े मुद्दों को लेकर राज्‍यों और विभिन्‍न मंत्रालयों से कोऑर्डिनेट करता है।

Show comments
Share.
Exit mobile version