Ranchi : झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल आज झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक (कार्मिक सह सामान्य प्रशासन) सुनील दत्त खाखा से मिला और उनसे बातचीत की एवं ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर महाप्रबंधक सुनील दत्त खाखा ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि पिछले तीन अक्टूबर को हुई बातचीत में जितने मुद्दों पर सहमति बनी है, उसे पर जल्द ही वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर संघ को अवगत कराएंगे। संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि पिछले 3 अक्टूबर को निगम के वरीय अधिकारियों के साथ श्रमिक संघ की बातचीत हुई थी और उसमें कुछ मुद्दों पर सहमति बनी थी कि उनको ऊर्जा निगम के निर्णायक मंडल की बैठक में ले जाकर चर्चा की जाएगी, मगर अभी तक उसे पर कुछ हो नहीं पाया है।

संघ ने अपने ज्ञापन में कई मुद्दों पर ध्यान दिलाया है, जिनमें एजेंसी व्यवस्था समाप्त करना, पारा शिक्षकों के समान अनुबंध और बहाली में 50% आरक्षण, मानदेय में बढ़ोतरी, दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को सीधी नियुक्ति, महंगाई भत्ता की बढ़ोतरी, और समान काम का समान वेतन नियम लागू करना शामिल है।

अजय राय ने कहा कि संघ को आशा ही नहीं संपूर्ण विश्वास है कि उपरोक्त मांगों पर महाप्रबंधक का हस्तक्षेप होगा जिससे संघ द्वारा किए गए शिकायतों का निवारण होकर किया गया वादा पूरा होगा तथा मानव दिवस कर्मियों को भी न्याय मिल पाएगा।

उन्होंने कहा कि संघ फिर से विनम्रता आग्रहपूर्वक कहना चाहता है कि अभी जो आने वाली नियुक्ति है इसमें पूर्व से कार्यरत अंतिम मानव दिवस करमी तक को बहाल कर ही अन्य किसी को लिया जाए अन्यथा संघ के पास आंदोलन, ब्लैकआउट के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचता है जिसकी संपूर्ण जिम्मेवारी प्रबंधन की होगी।

प्रतिनिधि मंडल में विद्यासागर कुमार सुधीर कुमार महावीर कुमार सुरेंद्र सिंह अनिकेत कुमार मुकेश यादव गौतम कुमार रूपेश कुमार मुकेश साहू विजय सिंह आनंद प्रमाणिक सुरेन्द्र सिंह परवीन कुजूर दिलीप कुमार महतो राकेश कुमार सोनू ठाकुर मोहित सिंह सहित अन्य शामिल हुए।

इसे भी पढ़ें : मंत्री शिल्पी ने सुनी 60 लोगों की फरियाद, अधिकारियों को बोलीं… जानें क्या

Show comments
Share.
Exit mobile version