Hyderabad : साउथ फिल्म जगत के दिग्गज एक्टक ‘पुष्पा राज’ यानी अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) जेल से रिहा हो गये। जेल से निकलते ही वे अपने शानदार काफीले के साथ जुबली हिल्स स्थित अपने आवास पहुंचे। घर के बाहर उनकी पत्नी, बेटा और बेटी सहित उनके चाहने वाले बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जैसे ही अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) घर पहुंचे, उनका बेटा अल्लू आयान भाग कर आया और लपक कर अपने पापा की गोद में चढ़ गया। इसके बाद उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी आकर उनसे लिपट गयी और अल्लू अर्जुन को चूम लिया। बिटिया को गोद में वहीं, अल्लु अर्जुन की बिटिया अल्लु अरहा उन्हें टुकुर-टुकुर निहारती रही। इसके बाद अल्लू अर्जुन आगे बढ़े और अपनी बिटिया को गोद में उठा उसे दुलारा और पुचकारा। अल्लू अर्जुल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

जेल से निकलने के बाद अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने कहा “मैं आपके प्यार और समर्थन के लिए सभी को धन्यवाद देता हूं। मैं अपने सभी प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहता हूं। चिंता की कोई बात नहीं है। मैं ठीक हूं। मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं और मैं सहयोग करूंगा। मैं एक बार फिर परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करना चाहता हूं। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी जो हुआ उसके लिए हमें खेद है… मैं समर्थन के लिए परिवार के साथ हूं मैं जो कुछ भी कर सकता हूं मैं उनके लिए करूंगा..”

यहां याद दिला दें कि संध्या थियेटर हादसा केस में अदालत ने उन्हें कल 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेजने का आदेश दिया था। पुलिस उन्हें चंचलगुडा सेंट्रल जेल ले गयी थी। इसके बाद उनके वकीलों ने तेलंगाना हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हाई कोर्ट ने उन्हें 50,000 रुपये के पर्सनल बॉन्ड पर अंतरिम जमानत दे दी।

इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन पत्नी के साथ बाबा बैद्यनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

इसे भी पढ़ें : 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में “पुष्पा राज”, जेल भेजे गये Allu Arjun

इसे भी पढ़ें : ASI स्तर के 456 अधिकारी इधर से उधर, देखें पूरी लिस्ट

इसे भी पढ़ें : रांची के इस हॉस्पिटल में बवाल, सड़क पर उतरे गुस्साये लोग… जानें क्यों

इसे भी पढ़ें : झारखंड के इन 10 जिलों में शीतलहर का प्रकोप, 5 रोज तक घना कोहरा

इसे भी पढ़ें : हजारीबाग में JSSC-CGL कांड पर DGP गंभीर, IG से लेकर SP तक को सख्त निर्देश

Show comments
Share.
Exit mobile version