लखनऊ। बेटियों की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार सख्त कदम उठाने की तैयारी कर रही है। एक बार फिर एंटी रोमियो स्क्वॉड को सक्रिय किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को शासन के उच्चाधिकारियों की बैठक में ऐसे ही कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पतालों की व्यवस्था चाक चौबंद की जाए। जिन अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में मैन पॉवर की कमी है, भर्ती कर पूरा किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नवरात्र के पहले दिन से ही पुलिस विभाग की तरफ से महिला सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाया जाए। बेटियों की सुरक्षा को लेकर सभी स्कूल, कॉलेजों पर एंटी रोमियो स्क्वॉड को सक्रिय किया जाए। इसके साथ ही शाम को पुलिस की एक टीम बाजारों और भीड़ वाले इलाकों में जाकर पैदल मार्च भी करे। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी आमजन को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।

100 दिन में 10 हजार भर्ती करेगा गृह विभाग, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

उन्होंने कहा कि 10 अप्रैल से प्रदेशभर में मिशन शक्ति के कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। इसको लेकर विभाग की तरफ से सभी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला कांस्टेबल को बीट स्तर पर तैनात किया जाए। सभी विभागों के कर्मचारी समन्वय स्थापित कर महिला बीट अधिकारी के साथ गांव की महिलाओं के साथ संवाद स्थापित करें। उन्हें प्रदेश सरकार की तरफ से महिलाओं के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराएं। इसके साथ ही सप्ताह के एक दिन नगरीय वार्ड और गांवों में एक वृहद अभियान शुरू कर ग्राम सचिवालय में महिलाओं से जुड़ी समस्याओं का अधिकारी समयबद्ध ढंग से निस्तारण करें। इसे वार्ड स्तर पर लागू किया जाए। इसे भी सभी अधिकारी सुनिश्चित कर लें।

अस्तालों में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त होंगी। जर्जर एम्बुलेंस बदले जाएंगे। उनके स्थान पर विभाग को नये वाहन खरीदने की छूट दी गयी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालो में इलेक्ट्रिक सेफ्टी, फायर सेफ्टी और स्वच्छता अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करें। अस्पतालों में इमरजेंसी वार्ड में मरीजों को सभी सुविधा मुहैया हों, इसे भी अधिकारी सुनिश्चित करें। जिन अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज में मैनपावर की कमी है, वहां जल्द से जल्द सभी रिक्त पदों को भरा जाए।

योगी ने कहा कि प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से होने वाले हादसों पर रोक लग सके। इसको लेकर विशेषज्ञों से बात की जाय। इसके साथ ही आकाशीय बिजली से प्रभावित क्षेत्रों में ऐसी मशीन को लगाने का कार्य करें जिससे बिजली गिरने का पूर्वानुमान लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद की प्रक्रिया आज से प्रारंभ हो रही है। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी क्रय केंद्र पर किसानों को समस्या न हो, भंडारण गोदाम हो या क्रय केंद्र, हर जगह गेहूं की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। किसानों को एमएसपी का लाभ मिलना ही चाहिए। सभी क्रय केन्द्रों पर पूरी पारदर्शिता के साथ गेहूं खरीद कराई जाए।

Show comments
Share.
Exit mobile version