नवादा। नवादा जिले के कौआकोल प्रखण्ड के गायत्री ज्ञान मन्दिर कौआकोल में शुक्रवार को शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में दस दिवसीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ किया गया। महायज्ञ के पहले दिन विशाल कलश पूजन सह शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें प्रखण्ड के विभिन्न गांवों से हजारों लोगों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। इस धार्मिक कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं खासकर महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया। यज्ञ स्थल पर श्रद्धालुओं में कलश लेने की होड़ मची रही। निर्धारित समय के अनुसार आचार्य सुरेश प्रसाद द्वारा प्रधान कलश का संकल्प एवं पूजन के पश्चात सैकड़ों कन्याएं एवं महिलाएं शोभायात्रा में शामिल हुईं। पीला वस्त्र धारण कर महिलाएं हम बदलेंगे युग बदलेगा,हम सुधरेंगे युग सुधरेगा,गायत्री मंत्र,धर्म की जय हो,अधर्म का नाश हो,प्राणियों में सद्भावना हो,विश्व का कल्याण हो आदि नारा लगा रहें थे।
मंगल कलश यात्रा गायत्री मन्दिर से निकलकर जोगाचक,कौआकोल बाजार से होते हुए रानीबाजार सूर्य मंदिर के पास पहुँचा,जहां बघेल नदी से अभिमंत्रित कर जल को भरा गया। पुनः वहां से श्रद्धालु परिभ्रमण करते हुए आयोजन स्थल मन्दिर परिसर पहुंचे। जहां यज्ञ मंडप परिसर में मंगल कलशों को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत स्थापित किया गया।
आयोजक से प्राप्त जानकारी के अनुसार महायज्ञ को लेकर प्रत्येक दिन हवन,संगीत एवं प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। मौके पर योग गुरु योगी त्यागनाथ,बजरंग दल के मुकेश कुमार,गायत्री परिवार के अजय कुमार,नीलम देवी,जयशंकर प्रसाद,श्रीचंद प्रसाद,वीणा सिन्हा,सियामणि देवी,परमेश्वर प्रसाद,राजेन्द्र प्रसाद,सरिता देवी आदि मौजूद थे।