News Samvad : इंडियन एयर फोर्स ने अग्नि-वीर स्कीम के तहत अग्नि-वीर वायु की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 27 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए परीक्षा मार्च 2024 में आयोजित की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता: भर्ती के लिए उम्मीदवारों को मैथ्स, फिजिक्स और इंग्लिश विषयों में 50 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं कक्षा पास होना आवश्यक है। इसके अलावा, पॉलिटेक्निक संस्थानों से मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर साइंस, इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी, या सूचना प्रौद्योगिकी में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास करने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। साइंस के अलावा किसी अन्य स्ट्रीम से बारहवीं पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें इंग्लिश में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
आवेदन की आयु सीमा: उम्मीदवार की जन्मतिथि 1 जनवरी 2005 और 1 जुलाई 2008 के बीच होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क: आवेदन शुल्क 550 रुपए के अलावा जीएसटी भी देना होगा।
अधिक जानकारी: आवेदन की प्रक्रिया और अन्य विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर जाने की सलाह दी गई है।
यह भर्ती भारतीय वायु सेना में शामिल होने के इच्छुक युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है।
इसे भी पढ़ें :क्लास 10th की 80 छात्राओं का स्कूल में उतरवा दिया शर्ट, फिर…
इसे भी पढ़ें :JIO ने गाड़ा बुलंदी का एक और झंडा, फौजियों को बड़ी राहत
इसे भी पढ़ें :क्लास 10th की 80 छात्राओं का स्कूल में उतरवा दिया शर्ट, फिर…