नई दिल्ली। बिहार-झारखंड एसोसिएशन ऑफ़ नॉर्थ अमेरिका (बजाना) की तरफ़ से फ़ेसबुक लाइव के द्वारा कोविड-19 (कोरोना) पर चर्चा का आयोजन किया गया। ‘बजाना’ के सौजन्य से यह इस तरह का छठा सत्र था, जिसमें लाइव ऑडियंस की बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज की गयी। इसमें अमेरिका के साथ-साथ भारत के कई अन्य राज्यों से भी दर्शकगण जुड़ कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

‘बजाना’ के प्रयास से किए जा रहे इस डेढ़ घंटे के सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मिनिस्टर, भारत सरकार एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा विशेष आमंत्रित थे। इनके साथ संदीप चक्रवर्ती, कोंसेल जेनरल ओफ इंडिया, न्यू-यॉर्क, यूनाइटेड स्टेट्स औफ़ अमेरिका, डॉक्टर सुबीरपाल,(एम डी, राँची) तथा डॉक्टर अविनाश गुप्ता प्रेसिडेंट बजाना भी शामिल थे।

ये अधिकारी एवं डॉक्टर जो कि कोरोना राहत के लिए लगातार काम कर रहे है उन्होंने बजाना से मिल रहे सहयोग तथा बजाना द्वारा चलाए जा रहे राहत कार्यों कि खुले शब्दों में प्रसंशा की।

श्री अर्जुन मुंडा ने बातचीत के क्रम में भारत सरकार की दूरदर्शिता का प्रमाण देते हुए बजाना को भारत की वर्तमान स्थिति का ब्योरा भी दिया और सरकार के भिन्न-भिन्न दृष्टिकोण से किए जा रहे निरंतर प्रयासों की जानकारी बजाना के माध्यम से सभी को दी।

श्री संदीप ने भारी व्यस्तता के बीच समय निकाल कर बजाना से बातचीत की और उन सभी संस्थाओं को धन्यवाद दिया जो इस संकट के समय में समाज के हित में कार्य करते हुए अपना देश प्रेम और कर्तव्य निभा रहें हैं।

इसके साथ ही डॉक्टर सुबीर पाल और डॉक्टर अविनाश गुप्ता जी ने कोरोना से जुड़े लगातार आ रहे नये तथ्यों से लाइव दर्शकों को अवगत कराया।

‘बजाना’ के निरंतर प्रयासों से न्यू जर्सी स्थित प्रवासी भारतीयों को भी वर्तमान में कोविड-19 से जुड़ी सभी जानकारी मिल रही है और संस्था से जुड़ कर वह भी राहत कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version