रांची। लंबे समय तक पुलिस से बचने की कोशिश कर रहे बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने रंगदारी मांगने के एक मामले में सोमवार सुबह कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया। विधायक सुबह अपनी गाड़ी से मिस संगीता की कोर्ट में सरेंडर किया। इसके बाद उन्हें धनबाद मंडल कारावास भेज दिया गया। पिछले कुछ महीनों से महतो की गिरफ्तारी के लिए धनबाद पुलिस लगातार उनके चिटाही स्थित आवास समेत कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। विधायक पर बरोरा थाना में केस दर्ज कराया गया था।
बताया जा रहा है कि विधायक अपने वकील के साथ न्यायाधीश संगीता के आवासीय कार्यालय पहुंचे और सरेंडर कर दिया। इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। विधायक महतो पर आरोप है कि उन्होंने अपने सहयोगी कपिल राणा के साथ बिहार के मुजफ्फरपुर के व्यवसाई इरशाद आलम से रंगदारी मांगी और हाइवा छीन लिया था।