कूचबिहार। जिले में विधानसभा के उपचुनाव में प्रचार करने नायरबारी पहुंचे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार सहित अन्य नेताओं पर कथित तौर पर हमला होने की खबर है। भाजपा नेताओं ने इस हमले के लिए तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार बताया है।

बताया गया कि दिनहाटा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार अशोक मंडल, नाटाबारी से पार्टी विधायक मिहिर गोस्वामी और जलपाईगुड़ी के भाजपा सांसद जयंत रॉय प्रचार कर रहे थे। तभी नायरहाट में चुनाव प्रचार के दौरान कथित तृणमूल समर्थकों ने ”वापस जाओ” के नारे लगाए। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच टकराव की स्थिति बन गई थी। हालांकि पुलिस ने स्थिति पर काबू पा लिया। इससे पहले मंडल और गोस्वामी को सोमवार को बामनहाट इलाके में भी ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ा था। भाजपा ने आरोप लगाया कि पार्टी उम्मीदवार को प्रचार करने से रोकने के लिए तृणमूल के लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version