Ranchi : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन के कारण 20 हजार करोड़ रुपये विकास योजनाओं में लगने के बजाय सरेंडर करने की शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। यदि बजटीय धनराशि का सही उपयोग किया जाता तो राज्य में अधूरी पड़ी सड़क परियोजनाएं पूरी हो सकती थीं, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार लाया जा सकता था, युवाओं के लिए नए रोजगार सृजित किए जा सकते थे।
मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर शनिवार को लिखा है कि आज ही अखबारों में बड़े-बड़े इश्तिहार देकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बजट का बखान कर जनता की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास किया है, लेकिन उन्हीं अखबार के पन्नों में दबी बजट के 20 हजार करोड़ रुपये की राशि सरेंडर करने की खबर बताती है कि सरकार की प्राथमिकता विकास और रोजगार जैसे मुद्दे नहीं, सिर्फ भ्रष्टाचार करना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं में दूरदृष्टि और प्रभावी कार्यान्वयन की कमी के कारण इतनी बड़ी बजटीय राशि का सरेंडर होना निराशाजनक है।
हेमंत सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन के कारण 20,000 करोड़ रुपये विकास योजनाओं में लगने के बजाय सरेंडर करने की शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।
यदि बजटीय धनराशि का सही उपयोग किया जाता तो राज्य में अधूरी पड़ी सड़क परियोजनाएँ पूरी हो सकती थीं, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) March 29, 2025
इसे भी पढ़ें : जबरदस्त एनका’उंटर में जांबाजों ने मा’र गिराये 16 नक्सली, AK-47 और रॉकेट लॉन्चर मिला
इसे भी पढ़ें : दहलने से बच गया चाईबासा का यह इलाका, कैसे… देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें : बिहार विधानसभा बजट सत्र के आखिरी रोज क्या हुआ सदन में… जानें
इसे भी पढ़ें : पूर्व सैनिकों को झारखंड में मिलेगी नौकरी, इन तीन दिनों में होगा इंटरव्यू
इसे भी पढ़ें : भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह’त्या पर कांग्रेस विधायक ने पुलिस-प्रशासन को घेरा
इसे भी पढ़ें : मौसम साफ होते ही झारखंड में बढ़ी गर्मी, एक ही दिन में पांच डिग्री चढ़ा पारा
इसे भी पढ़ें : नक्सलियों और साइबर क्रिमिनल्स से निपटने के लिये लगाये गये 39 DSP… देखें लिस्ट
इसे भी पढ़ें : सीता सोरेन के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज, इस रोज होगी सुनवाई