बेगूसराय। एक जनवरी की रात बॉयफ्रेंड की ओर से शारिरिक संबंध बनाने का विरोध करने पर गंभीर रूप से घायल कर दी गई लड़की की मौत शनिवार की सुबह इलाज के दौरान पटना में हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है, गांव के लोग भी सदमे में आ गए हैं।
उल्लेखनीय है कि डंडारी थाना क्षेत्र स्थित बांक पंचायत के सोहलपुर में एक जनवरी की देर शाम युवती के किसी दोस्त ने फोन कर उसे घर के बाहर गांव के बाहर मिलने के लिए बुलाया। जिसके बाद वह अपने सहेली से मिलने जाने का बहाना कर घर से बाहर निकल गई।
लेकिन थोड़ी देर के बाद परिजनों को सूचना मिली कि खून से लथपथ होकर सड़क किनारे बेहोश पड़ी हुई है। परिजन जब वहां पहुंचे तो लड़की बेहोश पड़ी हुई थी तथा छाती एवं पेट सहित पूरे शरीर पर सात-आठ जगह चाकू से गंभीर रूप जख्मी से किया गया था।
परिजनों का कहना था कि किसी जान पहचान वाले लड़के ने उसे फोन करके बुलाया तथा अपने साथियों के साथ मिलकर सामूहिक रूप से शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया, इसका विरोध करने पर चाकू मारकर घायल कर दिया गया है।
लोगों का कहना है कि उक्त युवती का लंबे समय से एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। इसी दौरान नववर्ष के अवसर पर प्रेमी ने उसे गिफ्ट देने के लिए गांव के बाहर बुलाया तथा दोस्तों के संग शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया, इसका विरोध करने पर उसे चाकू मारकर घायल कर दिया गया।
गंभीर रूप से घायल युवती को सदर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत नाजुक रहने के कारण उसे पटना भेज दिया गया था। पटना में खून की कमी होने के बाद बेगूसराय के भगवानपुर की संस्था सूर्यकला रामजी फाउंडेशन के सहयोग से उसे खून भी उपलब्ध कराया गया, लेकिन पीएमसीएच पटना में इलाज के दौरान शनिवार की सुबह करीब चार बजे लड़की की मौत हो गई।