आगरा। आगरा के पिनाहट के गांव नया बांस से शुक्रवार सुबह एक बड़ी खबर आई. जानकारी के अनुसार यहां तालाब में बस पलट गई है. बताया जा रहा है कि तालाब का पानी सड़क तक भरे होने की वजह से 40 बच्चों से भारी बस पलट गई.
बता दें कि बस पलटने के समय वहां आस पास खेतों में काफी ग्रामीण मौजूद थे। हादसा होने के समय बस में मौजूद 40 बच्चे चीख पुकार मचाने लगे। आवाज सुनते ही ग्रामीण वहां पहुंच गए और बस के शीशे तोड़ कर बच्चों को बाहर निकाला। इस दौरान वहां हजारों ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। हादसे में बच्चों के कपड़े और स्कूल बैग भीग गए। ग्रामीणों ने बच्चों को उनके परिजनों के सपुर्द कर दिया। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर आई पर तब तक ग्रामीणों ने सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया था। ग्रामीणों की सजगता की वजह से बड़ा हादसा टला गया.
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं हो सका. क्षेत्र में विकास कार्य ना होने पर जनप्रतिनिधियों पर लोग नाराज हैं.