नई दिल्ली। एम्स अपसताल में आपात विभाग के ऑपरेशन थियेटर से सटे एक कमरे में सोमवार सुबह आग लग गई।
इस घटना में फिलहाल कोई घायल नहीं हुआ है।

दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि सुबह 5.04 बजे आपातकालीन विभाग के ऑपरेशन थियेटर (ओटी) में आग लगने की सूचना मिली और दमकल की सात गाड़ियां एम्स पहुंचीं।

आग पर बहुत जल्दी काबू पा लिया गया

पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने कहा, “आसपास के सभी मरीजों को बाहर निकाल लिया गया है। दमकल की सात गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।”

उन्होंने कहा कि स्थिति अब सामान्य और नियंत्रण में है और न तो कोई हताहत हुआ है और न ही किसी व्यक्ति को कोई चोट आई है।

पुलिस ने बताया कि मरीजों के लिए हताहत क्षेत्र को फिर से खोल दिया गया है, आग लगने के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

Show comments
Share.
Exit mobile version