भुवनेश्वर। एक बड़े फेरबदल में, ओडिशा सरकार ने 19 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया, जिन पर आंध्र प्रदेश के एक व्यापारी का पक्ष लेने का आरोप था।

2014 बैच के अधिकारी विजय को कटक में पशुपालन और पशु चिकित्सा सेवाओं के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था।

2010 बैच के अधिकारी पीसी चौधरी को पश्चिमी ओडिशा विकास परिषद (डब्ल्यूओडीसी) का सीईओ बनाया गया है। वह जीए और पीजी विभाग के ओएसडी के पद पर तैनात थे।

1998 बैच के सुरेश कुमार वशिष्ठ को कृषि एवं किसान अधिकारिता विभाग का आयुक्त-सह-सचिव नियुक्त किया गया है। वह अपने पिछले कार्यभार में विभाग के विशेष सचिव थे।

2008 बैच के भूपेंद्र सिंह पूनिया को 2003 बैच के अधिकारी ज्वाले नितिन भानुदास की जगह आईपीआईसीओएल का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया।

भानुदास को अंतरराज्यीय प्रतिनियुक्ति पर महाराष्ट्र भेजा जाएगा।

पूनिया उद्योग विभाग के अतिरिक्त सचिव और आईडीसीओ के ईडी का प्रभार भी संभालेंगे।

गजपति कलेक्टर अनुपम साहा को ओएसईपीए का राज्य परियोजना निदेशक नियुक्त किया गया। 2012 बैच के अधिकारी सदस्य सचिव, मो स्कूल का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।

सोनपुर कलेक्टर मोनिशा बनर्जी का तबादला बरगढ़ कर दिया गया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version