NTPC ने असिस्टेंट इंजीनियर और असिस्टेंट केमिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 फरवरी 2021 से शुरू हो गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट ntpccareers.net पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
NTPC भर्ती 2021 के तहत कुल 230 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. जिसमें विभिन्न स्ट्रीम में असिस्टेंट इंजीनियर के लिए 200 पद और असिस्टेंट केमिस्ट के लिए 30 पद निर्धारित हैं.
शैक्षिक योग्यता
NTPC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल/ मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग की डिग्री होना जरूरी है. जबकि असिस्टेंट केमिस्ट के पदों पर आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60% अंकों के साथ केमिस्ट्री में M.Sc होना चाहिए.
महत्वपूर्ण तिथियां
• आवेदन शुरू होने की तिथि: 24 फरवरी 2021
• आवेदन की अंतिम तिथि: 10 मार्च 2021
वेतन
NTPC भर्ती 2021 के तहत चयनित उम्मीदवारों को 30, 000 से 1,20,000 रुपये तक वेतन मिलेगा.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.