लातेहार। लातेहार एसपी को मिली गुप्त सूचना पर बुधवार को पुलिस ने छापामारी कर उग्रवादियों को सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाले नक्सली समर्थक कियुश कुमार को गिरफ्तार किर लिया। आरोपी को उसके घर चंदवा थाना क्षेत्र के सेरक गांव से गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में इंस्पेक्टर अमित कुमार ने आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में बताया कि विगत कुछ दिनों से लगातार सूचना मिल रही थी कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के उग्रवादियों को सिम बेचने वाले लोगो के द्वारा सिम उपलब्ध कराया जा रहा है । एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार बुधवार को चंदवा थाना क्षेत्र के सेरक गांव में छापामारी कर सिम बिक्रेता कियुश कुमार को गिरफ्तार किया गया। कियुश कुमार ने सिम उग्रवादी के लवलेश गंझू को उपलब्ध करने की बात स्वीकार की है । कियुश कुमार ने बताया कि जब लोग इनके पास सिम खरीदने आया करते थे तो वह उन्हें धोखे में डालकर एक से ज्यादा सिम एक्टिवेट करा लेता था और उसे लवलेश गंझू को उपलब्ध करा देता था। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया। छापामारी में पुअनि सरज कुमार ,पुअनि लालचंद बेदिया समेत अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version