नई दिल्ली। सीबीएसई ने शीर्ष अदालत को बताया है कि 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाएं  कराने पर फैसला बुधवार यानी आज शाम तक लिया जाएगा। केंद्रीय बोर्ड ने ये जानकारी मंगलवार को शीर्ष अदालत को दी। कोर्ट ने उसके बाद मामले को सुनवाई के लिए गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी। जस्टिस एएम खानविलकर की पीठ ने आईसीएसई बोर्ड से कहा कि वह भी सीबीएसई के फैसले का अनुसरण कर सकता है। कोरोना के कारण कुछ अभिभावकों ने 1 से 15 जुलाई तक होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने तथा आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों का रिजल्ट बनाने की मांग करते हुए शीर्ष अदालत में याचिका दायर की है। उन्होंने कहा कि बीमारी का प्रकोप बढ़ रहा है, परीक्षा के लिए बच्चों को भेजने से उन्हें खतरा हो सकता है।

कोर्ट ने इस याचिका के आधार पर 17 जून को केंद्रीय शिक्षा बोर्ड से कहा था कि वह इस मामले में तय करें कि परीक्षाएं ली जाएं या नहीं। कोर्ट ने इसके लिए बोर्ड को एक हफ्ते का समय दिया था।

 ICSE बोर्ड सरकार के साथ

आईसीएसई की परीक्षाओं से संबंधित एक अन्य याचिका पर सुनवाई के दौरान इस बोर्ड के वकील ने पीठ से कहा कि वे सीबीएसई की परीक्षओं के मामले में सरकार के फैसले का ही व्यापक रूप से अनुपालन करेंगे।

आगे बढ़ सकती है NEET , JEE की डेट

बताया जा रहा है कि अगल सीबीएसई परीक्षा स्थगित करती है या रद्द करती है तो इसका असर मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षी JEE कि तिथियों पर भी पड़ेगा। जेईई के मैन एग्जाम 18 से 23 जुलाई के बीच, जबकि नीट 26 जुलाई को होनी है।

Show comments
Share.
Exit mobile version