रामगढ़, 24 जून । बिहार विधानसभा चुनाव के लिए रामगढ़ से भी ईवीएम भेजा जा रहा है। बुधवार को डीसी संदीप सिंह ने सूचना भवन स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। बिहार भेजे जाने वाले ईवीएम मशीन स्थिति का जायजा लिया। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी सह नजारत उप समाहर्ता डॉ. मोहम्मद आबिद हुसैन ने उपायुक्त को विधानसभा चुनाव के लिए भेजे जा रहे ईवीएम मशीन के प्रति हो रहे कार्यों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।  उपायुक्त ने स्ट्रांग रूम में मौजूद कुल कंट्रोल यूनिट, बैलट यूनिट एवं वीवीपैट मशीन के संबंध में जानकारी लेते हुए जल्द से जल्द स्क्रीनिंग कार्य समाप्त कर संबंधित जिला को मशीन भेजने का निर्देश दिया।इसके साथ ही उपायुक्त ने स्क्रीनिंग कार्य के दौरान अनिवार्य रूप से 2 गज शारीरिक दूरी का पालन एवं सैनिटाइजर का उपयोग करने का भी निर्देश दिया। मौके पर जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी श्रीनिवास ओझा,  जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी रजनी रेजिना इंदवार सहित अन्य उपस्थित थे।
Show comments
Share.
Exit mobile version