रांची। कोरोना के 11 मरीज गांधीनगर अस्‍पताल में भर्ती हुये थे जिनका पहला जांच 06 मई को हुआ था और सभी का कोरोना टेस्‍ट निगेटिव आया था। दूसरी जांच में भी सभी मरीजों का रिपोर्ट निगेटिव आया और आज सभी 11 कोरोना मरीजों को पूर्णत: स्‍वस्‍थ्‍य होने पर आवश्‍यक चिकित्सीय सलाह के साथ राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए वाहन से घर भेज दिया गया। मरीजों को सीसीएल के चिकित्सकों द्वारा पुष्पगुच्छ, कैप एवं गिफ़्ट हैंपर प्रदान कर विदा किया गया ।सभी स्‍वस्‍थ्‍य मरीज काफी खुश थे और वे सीसीएल प्रबंधन एवं उनकी देखरेख करने वाले चिकित्‍सकों, पारा मेडिकल कर्मियों, सफाई कर्मियों और अन्‍य सभी की भूरि-भूरि प्रशंसा की और सीसीएल के प्रति आभार व्यक्त किया । वर्तमान में 01 मरीज का ही इलाज गांधीनगर अस्पताल सीसीएल के चिकित्‍सकों द्वारा किया जा रहा है।

सीसीएल के सीएमडी श्री गोपाल सिंह ने सीसीएल के सभी चिकित्‍सकों, पारामेडिकल, सफाईकर्मियों तथा परोक्ष एवं अपरोक्ष रूप से जुड़े सभी के कार्य की सराहना कि एवं आभार व्‍यक्‍त करते हुये कहा कि इन सभी के इस अभूतपूर्व योगदान को सीसीएल वृहद परिवार सहित पूरा देश याद रखेगा। श्री सिंह ने कहा कि ये कंपनी के लिए गर्व की बात है कि केन्‍द्रीय अस्‍पताल, गांधीनगर कोल इंडिया का पहला कोविड-19 अस्‍पताल है और सरकार द्वारा दिये गये जिम्‍मेदारियों का निर्वहन सफलतापूर्वक कर रहा है।

सीएमएस सीसीएल डॉ सीपी धाम, सीएमएस गांधीनगर अस्पताल डॉ मंजू मिश्रा एवम उनकी टीम का योगदान सराहनीय रहा जिसकी सभी ने प्रशंसा की ।

Show comments
Share.
Exit mobile version