Ramgarh : रामगढ़ शहरवासी अब बेफिक्र होकर अपनी छुट्टियां मना सकते हैं। वे अगर आपातकाल या छुट्टियों में घर में ताला बंद कर जाते हैं, तो उनके घर की सुरक्षा रामगढ़ पुलिस करेगी। लेकिन यह सुरक्षा तभी संभव हो पाएगी जब पुलिस की बात नागरिक मानेंगे। घर में ताला बंद कर बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं तो इसकी सूचना पुलिस को भी उपलब्ध कराये। साथ ही अपने घर के अंदर और बाहर चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगवाएं।

रामगढ़ शहर में चोरी की बढ़ती वारदातों को देखते हुए एसपी अजय कुमार ने अनोखी पहल की है। उन्होंने रामगढ़ थाना प्रभारी को चोरी की वारदात को रोकने का जिम्मा दिया है। एसपी के अनुसार लोग अपना घर बंद कर बाहर निकल जाते हैं और इसकी सूचना वे किसी को नहीं देते हैं। यहां तक की पड़ोसी को भी नहीं पता होता है कि घर का मालिक कितने दिनों के लिए और कहां चला गया है। जब चोरी की वारदात हो जाती है उसके बाद हाय तौबा मचाया जाता है। नागरिक अपने घर की सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाते हैं और चोरी की वारदात के लिए दूसरों को जिम्मेदार ठहराते हैं।

एसपी के आदेश के बाद रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने आम नागरिकों से अपील जारी की है। उन्होंने कहा है कि जब भी कोई व्यक्ति अपने घर से बाहर लंबे समय के लिए जा रहा है, तो वह इसकी गुप्त सूचना थाने को उपलब्ध कराए। साथ ही घर के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगवाएं, ताकि घर की सही तरीके से सुरक्षा हो सके।

इसे भी पढे़ं :रांची से लापता दो सगी बहनों के घर पहुंचे मंत्री इरफान

इसे भी पढे़ं :गर्लफ्रेंड पर खर्च किये गये पैसे मांगे वापस, मिली खौफनाक मौ’त

इसे भी पढे़ं :CM के सपने में खुरेंच लगाने वाला पंचायत सेवक अरेस्ट

इसे भी पढे़ं :पूर्व PM इमरान खान को 14 और पत्नी को सात साल की सजा… जानें मामला

Show comments
Share.
Exit mobile version