Hazaribagh : CM हेमंत सोरेन का भ्रष्टाचार मुक्त झारखंड के सपने में खुरेंच लगाने वाला पंचायत सेवक दीपक दास को आज यानी शुक्रवार को ACB ने गिरफ्तार कर लिया। उसे 11 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ दबोचा गया है। उसके खिलाफ विष्णुगढ़ के रहने वाले जानकी रविदास की पत्नी चमेली देवी ने ACB से शिकायत की थी। दिये गये आवेदन में चमेली देवी ने बताया कि उन्हें अबुआ आवास योजना के तहत घर पास हुआ है। घर बनाने के वास्ते दो किस्तों में 80 हजार रुपये भी इन्हें मिल चुका है। घर बनाने का काम भी चालू है। अब तीसरी किस्त की जरूरत थी। जब किस्त के लिये पंचायत सेवक दीपक दास के पास गये। दीपके ने तीसरी किस्त तभी मिलेगी जब उसे 11 हजार रुपये का चढ़ावा चढ़ाया जायेगा। उसने साफ-साफ कहा कि 11 हजार रुपये दोगे तभी तीसरी किस्त के पैसे मिलेंगे। शिकायतकर्ता घूस नहीं देना चाहते थे, सो पहुंच गये हजारीबाग ACB एसपी के दफ्तर। मिली शिकायत पर तफ्तीश की गयी। जांच में मामला सही पाया गया। इसके बाद घूसखोर पंचायत सेवक को रंगेहाथ दबोचने के वास्ते जाल बिछाया गया। तय रकम शिकायतकर्ता को देकर पंचायत सेवक के पास भेज दिया गया। जैसे ही पंचायत सेवक दीपक दास ने रिश्वत के पैसों को अपने हाथों में लिया, वहां मौजूद ACB की टीम ने उसे रंगेहाथ दबोच लिया। ABC की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।
इसे भी पढ़ें : गर्लफ्रेंड पर खर्च किये गये पैसे मांगे वापस, मिली खौफनाक मौ’त
इसे भी पढ़ें : लोगों की फरियाद पर ऑन द स्पॉट समाधान कर गये DC भजन्त्री
इसे भी पढ़ें : सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में होगा बंपर इजाफा… जानें कैसे
इसे भी पढ़ें : रांची से गायब हुयी दोनों बहनों की पूरी कहानी, सुनें SSP की जुबानी
इसे भी पढ़ें : CM नीतीश ने खगड़िया को दी 400 करोड़ की सौगात, क्या बोले… देखें
इसे भी पढ़ें : बम-बंदूक के साथ सात संदेही गिरफ्तार, जानें मामला
इसे भी पढ़ें : नेपाली ने शूटरों को दिखाया था कोयला कारोबारी का ठिकाना, SP ने खोला राज