Chaibasa : चाईबासा पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर को हौले से किसी ने बताया कि जिले के पोड़ाहाट क्षेत्र में नक्सली दस्ते का मूवमेंट है। मिली इंफॉर्मेशन पर पुलिस कप्तान ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाने का आदेश दिया। चाईबासा पुलिस, कोबरा 209BN, 203BN, 205BN, झारखंड जगुआर एवं CRPF 60BN, 197BN, 157BN, 174BN, 193BN, 134BN, 26BN और 11BN के जवानों की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन पर निकल पड़ी। सर्चिंग के दर्मयान सुरक्षाबलों के IED बम का जखीरा मिला। प्लांट किये गये कुल 21 IED बम और 55 पीस जिलेटिन स्टिक सुरक्षाबल के हाथ लगे। इनमें दो-दो किलो के 12 IED और एक-एक किलो के नौ IED बम शामिल हैं। ये सभी बम कराईकेला थाना क्षेत्र के सेरेंगदा गांव के कुचा टोला के आस-पास जंगली-पहाड़ी इलाके में प्लांट किये गये थे। नक्सलियों का मकसद सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाना था। बरामद सभा IED बमों को बम निरोधक दस्ता की मदद से डिफ्यूज कर दिया गया। साथ ही एक पुराने नक्सली डम्प को तहस-नहस कर दिया गया।

यहां याद दिला दें कि पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर को इंफॉर्मेशन मिली थी कि भाकपा माओवादी के शीर्ष नक्सली नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया और अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान इलाके पनाह ले रखा है। किसी बड़ी विधवंसक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इसी सूचना पर चाईबासा के तमाम इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी दरम्यान आज यानी मंगलवार को सुरक्षाबलों को यह उम्दा कामयाबी हाथ लगी है।

इसे भी पढ़ें : सैफ अली खान पर कैसे किया वार, सीन रिक्रिएट कर बताया संदेही… देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें : राजधानी में अचानक गायब हो गयी तीन बच्चों की मां, तीन रोज में कोई सुराग नहीं

इसे भी पढ़ें : थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की दुआएं बटोर गया वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन… जानें कैसे

इसे भी पढ़ें : RIMS की हालत बदलने को लेकर CM हेमंत रेस, की हाई लेवल मीटिंग… जानें

Show comments
Share.
Exit mobile version