News Samvad : सैफ अली खान पर ताबड़तोड़ छुरा से वार करने का संदेही गुनहगार मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को पुलिस मौका-ए-वारदात सहित जगहों ले गयी। पुलिस ने पूरे क्राइम सीन को रिक्रिएट किया। सैफ के घर पर उसी जगह पूरे वारदात को फिर से दोहराया गया, ताकी यह पता लगाया जा सके कि संदेही ने किस तरह से सैफ अली खान पर वार किया था। इसके बाद पुलिस संदेही गुनहगार मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को नेशनल कॉलेज बस स्टॉप लेकर गयी। इसके बाद बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भी क्राइम सीन रिक्रिएट किया गया। इसके बाद पुलिस आरोपी को वापस बांद्रा पुलिस स्टेशन लेकर आ गई।

इस पूरी प्रक्रिया के दौरान पुलिस का मकसद सैफ अली खान पर हुए हमले की पूरी सच्चाई का पता लगाना और आरोपियों के खिलाफ उचित सबूत जुटाना था। बता दें कि हाल ही में मुंबई पुलिस ने सैफ पर हमला करने वाले को गिरफ्तार किया था। पुलिस का दावा था कि आरोपी बांग्लादेश का नागरिक हो सकता है। पुलिस हमले के पीछे विदेशी साजिश के एंगल से भी जांच कर रही है। वहीं, सैफ अली खान की बात करें तो वह इस समय लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। डॉक्टरों के मुताबिक उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है।

इसे भी पढ़ें : राजधानी में अचानक गायब हो गयी तीन बच्चों की मां, तीन रोज में कोई सुराग नहीं

इसे भी पढ़ें : थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की दुआएं बटोर गया वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन… जानें कैसे

इसे भी पढ़ें : Black Spot पर चेकिंग, 1 लाख 21हजार की वसूली… जानें

इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के आवेदनों का समय पर हो निपटारा : मंत्री चमरा लिंडा

इसे भी पढ़ें : गैंगस्टर अमन साहू के खास को लेने पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस… जानें कहां

इसे भी पढ़ें : नीरज चोपड़ा ने चुपके से कर ली शादी, कौन है दुल्हनिया हिमानी… जानें

इसे भी पढ़ें : मोस्ट वांटेड नक्सली के घर पहुंचे SP पांडेय… जानें क्यों

Show comments
Share.
Exit mobile version