मेरठ। अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता और जिलाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि मेरठ का नाम बदल कर नाथूराम गोडसे नगर किया जाए। नाथूराम गोडसे के परिवार का मेरठ से गहरा नाता रहा है। नाथूराम के सहयोगी गोपाल गोडसे मेरठ से लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि देश से गांधीवाद का सफाया करके ही दम लेंगे।

शारदा रोड स्थित अखिल भारत हिन्दू महासभा के कार्यालय पर नाथूराम गोडसे की 122वीं जयंती पर हवन पूजा और अनुष्ठान किया गया। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने नाथूराम गोडसे एवं नारायण नाना आप्टे की प्रतिमाओं पर पुष्पमामला अर्पिल की। इसके बाद कार्यालय परिसर में मिष्ठान का प्रसाद वितरण किया गया। सभी कार्यकर्ताओं ने नाथूराम गोडसे के जीवन चरित्र का स्मरण किया और शपथ ली कि जब तक संपूर्ण भारतवर्ष से हिंदू विरोधी गांधीवाद का जड़ से सफाया नहीं कर देंगे जब तक हम लोग शांत नहीं बैठेंगे। हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता एवं जिला अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने भारत के प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मेरठ का नाम बदल कर नाथूराम गोडसे नगर करने की मांग की। उन्होंने कहा कि नाथूराम और उनके परिवार के लोगों का मेरठ से गहरा नाता रहा है। नाथूराम गोडसे के छोटे भाई गोपाल गोडसे 1989 में मेरठ से लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। इसके साथ-साथ समय-समय पर नाथूराम गोडसे व उनके परिवार के लोगों का मेरठ में आगमन होता रहा है।

पंडित अशोक शर्मा ने बताया कि पूरे भारतवर्ष में 122 जगह नाथूराम गोडसे जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है। देश के प्रधानमंत्री, देश के गृहमंत्री, और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित अन्य अन्य राष्ट्र प्रेमी लोग धीरे-धीरे वीर सावरकर, नाथूराम गोडसे और नारायण नाना आप्टे की नीतियों को मानकर देश को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। भारत के दुश्मनों का हिंदू विरोधी ताकतों का राष्ट्र के विरोधियों का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। समस्त हिंदू जाति को कम से कम श्रीनारायण नाना आप्टे और नाथूराम गोडसे का स्मरण जरूर करना चाहिए क्योंकि आज इन्हीं महापुरुषों के कारण हम हिंदू अपना सीना चौड़ा करके चलते हैं। कार्यक्रम में जिला प्रभारी पुरुषोत्तम उपाध्याय, जिला मीडिया प्रभारी अमित राणा, महानगर अध्यक्ष भरत राजपूत, महानगर प्रचार मंत्री अरविंद शर्मा, कार्यालय मंत्री दीपक शर्मा, प्रवीण त्यागी, गोपाल कुमार, प्रमोद खन्ना, राजू गोयल, शानू गोयल आदि उपस्थित रहे।

Show comments
Share.
Exit mobile version