मीरजापुर। स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों का विवरण अब आपके कंप्यूटर पर महज एक क्लिक पर सामने होगा। यू डायस (यूनिफाइड डिस्ट्रिक इनफार्मेशन सिस्टम) कोड से अब जनपद भर के सभी विद्यालयों की पहचान होगी। डाटा कैप्चर फार्मेट (डीसीएफ) भरवाने के लिए शासन की ओर से संबंधित विभागवार के अधिकारियों को नोडल बनाया गया है।

सर्व शिक्षा अभियान के तहत छह से 14 वर्ष की आयु वर्ग के सभी बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा मुहैया कराई जा रही है। स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों का विवरण एक प्लेटफार्म पर नहीं मिलता है, इसके लिए फाइलों को खंगालना पड़ता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। विद्यालयों को यू डायस कोड जारी किया जा रहा है। विद्यालय कोड में जिला व ब्लॉक का कोड भी समाहित होगा। जैसे ही शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर डायस कोड डालेंगे, कुछ ही क्षणों में विद्यालय के साथ उसमें पढ़ने वाले बच्चों की भी कुंडली सामने आ जाएगी।

योजना के तहत सीबीएसई, आइसीएसई, आइएससी से मान्यता प्राप्त विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय एवं संस्कृत विद्यालय सहित सभी माध्यमिक विद्यालयों का डीसीएफ भरवाया जाएगा। इससे विद्यालय की मान्यता की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

इस मामले में निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों की मनमानी उजागर हो रही है। नगर में शायद ही किसी विद्यालय पर यू डायस कोड लिखा गया हो, जिससे अभिभावकों को मान्य और अमान्य विद्यालयों में विभेद कर सके। मीरजापुर जनपद में परिषदीय स्कूल 1806, राजकीय विद्यालय 61, सहायता प्राप्त विद्यालय 82, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय 10, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय दो, केंद्रीय विद्यालय एक, जवाहर नवोदय विद्यालय एक, मान्यता प्राप्त विद्यालय 1102 तथा 263 मदरसा संचालित हो रहे हैं।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने कहा कि विद्यालयों का यू डायस पर डीसीएफ भरने से काफी सहूलियत रहेगी। अभिभावकों को स्कूल के बारे में आसानी से जानकारी मिल सकेगी। सभी संबंधित समय पर डीसीएफ भरवाना सुनिश्चित करें।

Show comments
Share.
Exit mobile version