भोपाल। केन्द्र सरकार की “प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना” एवं “प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना” से जिले के सभी नागरिकों का बीमा सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से कलेक्टर प्रवीण सिंह की पहल पर “सुरक्षित सीहोर अभियान” प्रारंभ किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार, 06 फरवरी को दोपहर 12.00 बजे इस अभियान का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे।
शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान जिले के सभी नागरिकों को अभियान के संबंध में जानकारी तथा जीवन में बीमे में महत्व के संबंध में जानकारी प्रदान करेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी ग्राम, वार्ड, विकासखण्ड, महाविद्यालय, बैंक शाखा आदि में देख-सुन सकते हैं। सुरक्षित सीहोर अभियान में सभी ग्रामीण क्षेत्रों एवं नगरीय निकायों में कैम्प लगाकर नागरिकों का “प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना” एवं “प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना” के तहत बीमा कराया जाएगा।
Show
comments