कानपुर। दो दिवसीय दौरे पर जनपद आ रहे महामहिम राष्ट्रपति के आगमन की अंतिम तैयारियों का जायजा लेने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा और डीजीपी डीएस चौहान मंगलवार को जनपद पहुंचे। दोनों ने यहां के अधिकारियों के साथ बैठक कर हर तरह की जानकारी को लेते हुए कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।

राष्ट्रपति और देश के प्रधानमंत्री का एक साथ कानपुर देहात आना जनपद के लिए गौरव का पल बनने वाला है। राष्ट्रपति तीन जून को कानपुर में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे उसके बाद रात में सर्किट हाउस में रुकने के बाद अगले दिन अपने पैतृक गांव परौंख जाएंगे। यहां उनके साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई मंत्री मौजूद रहने वाले हैं। परौख गांव में तैयारियों का सिलसिला जोरों से चल रहा है, जिसका जायजा लेने के लिए मंगलवार को मुख्य सचिव दुर्गा और डीजीपी जनपद पहुंचे। उनका उड़न खटोला कानपुर देहात में उतरा। यहां पर उनका स्वागत हुआ जिसके बाद उन्होंने जोन और जनपद के अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी आलाधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो, इसके लिए जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित कर लें।

जनपद में आगमन से पहले राष्ट्रपति का कानपुर में एक कार्यक्रम है, जिसके बाद वह वहां रुक भी सकते हैं। जिसको लेकर यह भी तय किया गया कि अगर राष्ट्रपति जनपद रास्ते से गए तो उनको किन रास्तों से ले जाया जाए और उनमें सुरक्षा के क्या इंतजाम रहने वाले हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version