मेरठ। पीएम किसान सम्मान निधि लेने के लिए 31 मई से पहले ई-केवाईसी करानी जरूरी होगी। इसके बिना अप्रैल-जुलाई 2022 की किस्त का भुगतान नहीं होगा।

मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को अप्रैल-जुलाई 2022 की किस्त का भुगतान ई-केवाईसी कराने पर होगा। इसके लिए 31 मई से पहले पीएम किसान सम्मान निधि पोर्टल पर जाकर ई-केवाईसी करानी होगा। पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट पर जाकर किसान खुद भी ई-केवाईसी करने के लिए आधार संख्या तथा आधार में पंजीकृत मोबाइल की संख्या डालकर ओटीपी द्वारा ई-केवाईसी कर सकते हैं। जनपद के सभी विकास खंड स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डारों तथा निकटतम जन सेवा केन्द्रों (सीएससी) में जाकर भी ई-केवाईसी करा सकते हैं। इसके लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर तथा अपना आधार संख्या जो बैंक खाते में दर्ज है, साथ में अवश्य ले जायें। आगामी किस्त का भुगतान केवल आधार बेस्ड ही होगा। उन्होंने किसानों से कहा कि वे बैंक में जाकर अपना आधार संख्या बैंक खाते में लिंक एनपीसीआई अवश्य कराये। ई-केवाईसी भविष्य में इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण होगी।

Show comments
Share.
Exit mobile version