Bokaro (Parmeshwar Mandal) : बोकारो जिला बल के जवान संख्या-13 चंदन शांडिल्य की खून से लथपथ डेड बॉडी उसके ही घर के कमरे में मिली। जवान का घर बोकारो सेक्टर चार थाना क्षेत्र के सेक्टर 4A में है। वर्तमान में वह ADJ-4 के यहां तैनात था। जवान की मौत की फैली खबर के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जवान की बॉडी को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और तफ्तीश में जुट गयी।

मौके पर पहुंचे सिटी DSP आलोक कुमार ने मीडिया को बताया कि गोली जवान चंदन शांडिल्य की सर्विस पिस्टल से चली है। प्रथम दृश्ट्या मामला सुसाइड का लग रहा है। चंदन शांडिल्य अपने दो बच्चे और पत्नी के साथ रहता था। वारदात के वक्त उसके दोनों बच्चे स्कूल गये हुए थे। वहीं, पत्नी किसी काम से बाहर गयी हुई थी। पत्नी जब वापस लौटी तो घर का दरवाजा अंदर से बंद पाया। काफी खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खोला गया तो पत्नी ने पड़ोस से एक अन्य जवान को बुलाया। उक्त जवान ने भी दरवाजा खटखटाया पर कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। खिड़की से कमरे के अंदर झांका तो देखा कि चंदन खून से लथपथ पड़ा हुआ था। लोग जब तक दरवाजा तोड़ कर अंदर गये, तब तक जवान चंदन शांडिल्य की सांसों की डोर टूट चुकी थी। मौके पर सीटी डीएसपी आलोक रंजन और सेक्टर चार के थानेदार संजय कुमार ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया और जांच शुरू की।

इसे भी पढ़ें : CRPF जवानों से भरी गाड़ी का बैलेंस बिगड़ा और फिर…

इसे भी पढ़ें : CSC का शटर डाउन कर दम भर संचालक को कूटा, फिर ले उड़े पांच लाख

इसे भी पढ़ें : भारत में लॉन्च हुई सबसे ज्यादा रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर

इसे भी पढ़ें : घर का दरवाजा खोलते ही चीखने-चिल्लाने लगी मां… जानें क्यों

इसे भी पढ़ें : पहले शाम के बाद निकलने में लोग डरते थे, अब रात 11 बजे तक घूमते हैं : CM नीतीश

Show comments
Share.
Exit mobile version